ETV Bharat / state

अस्पताल में बेटे ने मां को जिंदा जलाने का किया प्रयास, स्टाफ ने ऐसे बचाई जान - Son Tried To Burn His Mother Alive

son tried to burn his mother alive In Nainital नैनीताल जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल में बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाने की कोशिश की. अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से बेटे पर काबू पाया. पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है.

son tried to burn his mother alive In Nainital
अस्पताल में बेटे ने मां को जिंदा जलाने का किया प्रयास (ETV Bharat FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 10:21 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बीमार मां को उपचार के लिए लाए बेटे ने हताश होकर मां के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. इसके बाद आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन अस्पताल कर्मचारियों की तत्परता से आग लगा नहीं पाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

घटना शनिवार की बताई जा रही है. जहां अपनी मां की बीमारी से हताश होकर बेटे ने सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी में अपनी मां पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. बेटा, मां पर लाइटर से आग लगाने का प्रयास कर ही रहा था कि वहां मौजूद चिकित्सक, नर्स और तीमरदारों ने हो-हल्ला करते हुए बेटे को को दबोच लिया. अस्पताल स्टाफ ने आरोपी बेटे को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी बेटे को पकड़कर अपने साथ ले आई.

बताया जा रहा कि नैनीताल जिले के तल्ला गेठिया थाना तल्लीताल निवासी महिला की तबीयत खराब है. महिला को शुक्रवार रात बेटे ने इमरजेंसी में भर्ती किया था. चश्मदीदों का कहना है कि शनिवार को महिला का बेटा कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंचा और अपनी मां के ऊपर छिड़क दिया. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. हल्द्वानी कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवक के उपर शांतिभंग और पुलिस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, हाथी ने किसान को पटक पटककर मार डाला

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बीमार मां को उपचार के लिए लाए बेटे ने हताश होकर मां के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. इसके बाद आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन अस्पताल कर्मचारियों की तत्परता से आग लगा नहीं पाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

घटना शनिवार की बताई जा रही है. जहां अपनी मां की बीमारी से हताश होकर बेटे ने सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी में अपनी मां पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. बेटा, मां पर लाइटर से आग लगाने का प्रयास कर ही रहा था कि वहां मौजूद चिकित्सक, नर्स और तीमरदारों ने हो-हल्ला करते हुए बेटे को को दबोच लिया. अस्पताल स्टाफ ने आरोपी बेटे को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी बेटे को पकड़कर अपने साथ ले आई.

बताया जा रहा कि नैनीताल जिले के तल्ला गेठिया थाना तल्लीताल निवासी महिला की तबीयत खराब है. महिला को शुक्रवार रात बेटे ने इमरजेंसी में भर्ती किया था. चश्मदीदों का कहना है कि शनिवार को महिला का बेटा कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंचा और अपनी मां के ऊपर छिड़क दिया. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. हल्द्वानी कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवक के उपर शांतिभंग और पुलिस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, हाथी ने किसान को पटक पटककर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.