ETV Bharat / state

मोबाइल रिचार्ज की रकम पड़ी जान पर भारी, बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत - Pathalgaon Crime Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Son murdered his Father पत्थलगांव में एक मोबाइल रिचार्ज की रकम जान पर भारी पड़ गई.बेटे ने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे मांगे.जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने वो किया जो शायद ही कोई सोच सकता है.Pathalgaon Crime Case

PATHALGAON CRIME CASE
बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा सामने आया है.आरोपी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज का पैसा नहीं देने पर अपने पिता की जान ले ली.आरोपी ने सिर्फ अपने पिता को ही नहीं मारा बल्कि अपनी सौतेली मां को भी बेसुध होने तक पीटा.हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन जिस किसी ने भी इस घटना को सुना वो सिहर उठा.


पैसा ना देना पड़ा महंगा : जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव में मृतक सैनाथ तिर्की अपने बेटे रंजीत तिर्की और दूसरी पत्नी सुमाती तिर्की के साथ रहता था. रंजीत मेहनत मजदूरी करता था. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोजाना की कमाई अपने पिता सैनाथ तिर्की को रखने के लिए देता था. गुरुवार को रंजीत जब काम से वापस लौटा तो उसने अपने पिता से कहा कि उसे मोबाइल रिचार्ज करवाना है.इसलिए जो पैसे उसे रखने के लिए दिए हैं वो दे दे.लेकिन रंजीत को उसके पिता ने कहा कि अभी पैसे नहीं है,दो दिन बाद जब मैं मजदूरी करुंगा तो ले लेना.लेकिन रंजीत ने उसी वक्त पैसा मांगना शुरु किया.

बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सौतेली मां ने विवाद रोकने की कोशिश की : जब पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ तो सौतेली मां सुमाती तिर्की भी मौके पर आई और दोनों को रोकना चाहा.लेकिन रंजीत ने अपनी मां की बात भी नहीं मानी.इसके बाद पास रखे टांगी के पिछले हिस्से से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया.जब सौतेली मां अपने पति को बचाने आई तो रंजीत ने उसे भी बेरहमी से मारा और जमीन पर पटक दिया.इसके बाद ताबड़तोड़ कई वार सैनाथ तिर्की पर कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. मौत होने की सूचना पुलिस तक पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल दाखिल करवाया है.

''आरोपी बेटे ने टांगी के पिछले हिस्से से जानलेवा हमला करके अपने पिता की हत्या की है.इस दौरान मां को भी घायल किया है. पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया है. घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है.आरोपी युवक रंजीत को हिरासत में लिया गया है.आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.''- ध्रुवेश जायसवाल, एसडीओपी

इस घटना के बाद छुरीपहरी गांव में भय का माहौल है.हर कोई यही कह रहा है कि कैसे कोई अपने ही पिता को इतनी बेरहम मौत दे सकता है.वो भी मोबाइल रिचार्ज की रकम के लिए.पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच में जुटी है.वहीं आरोपी और घटना के दौरान मौजूद मृतिका की पत्नी ने हत्या की वजह मोबाइल रिचार्ज के पैसे को ही बताया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, सुकमा में 2 आरोपी गिरफ्तार

बारिश से बाढ़ के हालात, टापू में फंसे ग्रामीण, पुल पुलिया टूटने से आवागमन ठप, लोग घरों में कैद

तिरुपति प्रसाद मामले के बाद एक्शन में खाद्य विभाग, मंदिरों के प्रसाद की जांच शुरु

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा सामने आया है.आरोपी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज का पैसा नहीं देने पर अपने पिता की जान ले ली.आरोपी ने सिर्फ अपने पिता को ही नहीं मारा बल्कि अपनी सौतेली मां को भी बेसुध होने तक पीटा.हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन जिस किसी ने भी इस घटना को सुना वो सिहर उठा.


पैसा ना देना पड़ा महंगा : जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव में मृतक सैनाथ तिर्की अपने बेटे रंजीत तिर्की और दूसरी पत्नी सुमाती तिर्की के साथ रहता था. रंजीत मेहनत मजदूरी करता था. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोजाना की कमाई अपने पिता सैनाथ तिर्की को रखने के लिए देता था. गुरुवार को रंजीत जब काम से वापस लौटा तो उसने अपने पिता से कहा कि उसे मोबाइल रिचार्ज करवाना है.इसलिए जो पैसे उसे रखने के लिए दिए हैं वो दे दे.लेकिन रंजीत को उसके पिता ने कहा कि अभी पैसे नहीं है,दो दिन बाद जब मैं मजदूरी करुंगा तो ले लेना.लेकिन रंजीत ने उसी वक्त पैसा मांगना शुरु किया.

बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सौतेली मां ने विवाद रोकने की कोशिश की : जब पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ तो सौतेली मां सुमाती तिर्की भी मौके पर आई और दोनों को रोकना चाहा.लेकिन रंजीत ने अपनी मां की बात भी नहीं मानी.इसके बाद पास रखे टांगी के पिछले हिस्से से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया.जब सौतेली मां अपने पति को बचाने आई तो रंजीत ने उसे भी बेरहमी से मारा और जमीन पर पटक दिया.इसके बाद ताबड़तोड़ कई वार सैनाथ तिर्की पर कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. मौत होने की सूचना पुलिस तक पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल दाखिल करवाया है.

''आरोपी बेटे ने टांगी के पिछले हिस्से से जानलेवा हमला करके अपने पिता की हत्या की है.इस दौरान मां को भी घायल किया है. पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया है. घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है.आरोपी युवक रंजीत को हिरासत में लिया गया है.आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.''- ध्रुवेश जायसवाल, एसडीओपी

इस घटना के बाद छुरीपहरी गांव में भय का माहौल है.हर कोई यही कह रहा है कि कैसे कोई अपने ही पिता को इतनी बेरहम मौत दे सकता है.वो भी मोबाइल रिचार्ज की रकम के लिए.पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच में जुटी है.वहीं आरोपी और घटना के दौरान मौजूद मृतिका की पत्नी ने हत्या की वजह मोबाइल रिचार्ज के पैसे को ही बताया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, सुकमा में 2 आरोपी गिरफ्तार

बारिश से बाढ़ के हालात, टापू में फंसे ग्रामीण, पुल पुलिया टूटने से आवागमन ठप, लोग घरों में कैद

तिरुपति प्रसाद मामले के बाद एक्शन में खाद्य विभाग, मंदिरों के प्रसाद की जांच शुरु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.