ETV Bharat / state

शराब के लिए मांगे पैसे, पिता को बेटे ने दी दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार - Jashpur Crime Case - JASHPUR CRIME CASE

Son murdered drunken father जशपुर में शराबी बाप को दारु के लिए पैसे मांगना महंगा पड़ गया.बेटे ने पिता को पैसे देने के बजाय मौत दे दी.

Son murdered drunken father
पिता को बेटे ने दी दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 7:30 PM IST

जशपुर : जशपुर में शराबी को अपने सौतेले बेटे से पैसों के बदले मौत मिली है. बताया जा रहा है कि सौतेले बेटे ने शराब के लिए पिता ने पैसे मांगे थे. लेकिन बेटे ने पैसे नहीं दिए.उल्टा विवाद के बाद लकड़ी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

कहां की है घटना ?: ये पूरी घटना जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र की है. घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि 29 जुलाई को दोकड़ा चौकी में 48 साल की एक महिला मजदूरी कर जीवनयापन करती है. 20 साल पूर्व उसके पति की बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने प्रदीप टोप्पो नाम के व्यक्ति से शादी कर ली थी. प्रदीप चैनपुर झारखंड का रहने वाला था. वहीं महिला का एक बेटा महेश राम पहले पति से था.

Son murdered drunken father
आरोपी महेश राम (ETV Bharat Chhattisgarh)
शराब पीकर विवाद में हत्या : पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई की शाम को मृतक प्रदीप टोप्पो घर से पैसा लेकर शराब पीने बस्ती की ओर गया था. रात साढ़े 10 बजे के आसपास शराब पीकर टोप्पो घर में वापस आया .लेकिन फिर से शराब के लिए 300 रुपए मांगा. पैसे नहीं मिलने पर प्रदीप टोप्पो विवाद करने लगा.इसी बीच महेश राम ने विवाद शांत करने की कोशिश की.लेकिन प्रदीप शांत नहीं हुआ.

''पिता को विवाद करने से रोकने पर नहीं मानने पर महेश राम ने प्रदीप टोप्पो के सिर पर डंडे से तीन से चार बार डंडे से वार कर दिया.जिससे प्रदीप बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा और थोड़े देर बाद उसकी मौत हो गई.मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. ''- अनिल सोनी, एएसपी


इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.आपको बता दें कि महेश राम अब जीवन भर अपने किये पर पछताएगा क्योंकि उसके गुस्से ने ना सिर्फ मां का सुहाग उजाड़ा है.बल्कि बूढ़ी मां के पास अब ना पति रह गया और ना बेटा.

खूनी वारदात से दहला छत्तीसगढ़, बालोद में बीजेपी नेता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में मर्डर, मचा हड़कंप

Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या

जशपुर : जशपुर में शराबी को अपने सौतेले बेटे से पैसों के बदले मौत मिली है. बताया जा रहा है कि सौतेले बेटे ने शराब के लिए पिता ने पैसे मांगे थे. लेकिन बेटे ने पैसे नहीं दिए.उल्टा विवाद के बाद लकड़ी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

कहां की है घटना ?: ये पूरी घटना जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र की है. घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि 29 जुलाई को दोकड़ा चौकी में 48 साल की एक महिला मजदूरी कर जीवनयापन करती है. 20 साल पूर्व उसके पति की बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने प्रदीप टोप्पो नाम के व्यक्ति से शादी कर ली थी. प्रदीप चैनपुर झारखंड का रहने वाला था. वहीं महिला का एक बेटा महेश राम पहले पति से था.

Son murdered drunken father
आरोपी महेश राम (ETV Bharat Chhattisgarh)
शराब पीकर विवाद में हत्या : पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई की शाम को मृतक प्रदीप टोप्पो घर से पैसा लेकर शराब पीने बस्ती की ओर गया था. रात साढ़े 10 बजे के आसपास शराब पीकर टोप्पो घर में वापस आया .लेकिन फिर से शराब के लिए 300 रुपए मांगा. पैसे नहीं मिलने पर प्रदीप टोप्पो विवाद करने लगा.इसी बीच महेश राम ने विवाद शांत करने की कोशिश की.लेकिन प्रदीप शांत नहीं हुआ.

''पिता को विवाद करने से रोकने पर नहीं मानने पर महेश राम ने प्रदीप टोप्पो के सिर पर डंडे से तीन से चार बार डंडे से वार कर दिया.जिससे प्रदीप बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा और थोड़े देर बाद उसकी मौत हो गई.मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. ''- अनिल सोनी, एएसपी


इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.आपको बता दें कि महेश राम अब जीवन भर अपने किये पर पछताएगा क्योंकि उसके गुस्से ने ना सिर्फ मां का सुहाग उजाड़ा है.बल्कि बूढ़ी मां के पास अब ना पति रह गया और ना बेटा.

खूनी वारदात से दहला छत्तीसगढ़, बालोद में बीजेपी नेता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में मर्डर, मचा हड़कंप

Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या

Last Updated : Aug 2, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.