ETV Bharat / state

नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पिता को भी जमकर पीटा - Son kills mother in Yamunanagar - SON KILLS MOTHER IN YAMUNANAGAR

Son kills mother in Yamunanagar: यमुनानगर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. नशे के लिए पैसे नहीं दिए, तो बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और पिता को पीट-पीट कर घायल कर दिया.

Son kills mother in Yamunanagar
Son kills mother in Yamunanagar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 3:30 PM IST

यमुनानगर: जयरामपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि नशे के लिए पैसे नहीं दिए, तो बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और पिता को पीट-पीट कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा. आरोपी के घायल पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे ने की मां की हत्या: बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता लकवा ग्रस्त है. शनिवार की रात आरोपी की मां खाना बना रही थी. लकवा ग्रसित पिता थोड़ी दूर चारपाई पर बैठे थे. तभी जौनी नाम का शख्स अपने घर पहुंचा और खाना बना रही मां से नशे के लिए पैसे मांगने लगा. जब उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो वो जिद करने लगा. जब उसकी मां ने नशे के लिए टोका तो गुस्साए जौनी ने लोहे की रॉड उठाकर अपनी मां के सिर में दे मारी.

आरोपी का पिता गंभीर रूप से घायल: आरोपी ने अपनी मां पर कई वार किए. जिससे उसकी मां की मौत हो गई. पास बैठे पिता ने जब शोर मचाया तो जौनी ने अपने पिता के सिर पर भी लोहे की रॉड से कई वार किए और मौके से फरार हो गया. छोटा भाई दिनेश दिहाड़ी मजदूरी कर जब घर लौटा, तो हालात देखकर घबरा गया और पड़ोसी की मदद से अपनी मां और पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया और पिता की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: बुड़िया पुलिस थाना इंचार्ज जसबीर ने बताया कि सूचना मिलने पर वो अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि पिछले कई साल से ये सिलसिला चलता आ रहा था. इससे पहले भी आरोपी नशे को लेकर अपनी मां-बाप को कई बार पीट चुका है. एक बार तो आरोपी अपनी मां की बाजू तोड़ चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गाड़ी से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, शराब पीते समय हुई थी कहासुनी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रेप पीड़िता महिला की हत्या, सूट-सलवार पहनकर घर में घुसा आरोपी, पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट - Woman murder in Rewari

यमुनानगर: जयरामपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि नशे के लिए पैसे नहीं दिए, तो बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और पिता को पीट-पीट कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा. आरोपी के घायल पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे ने की मां की हत्या: बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता लकवा ग्रस्त है. शनिवार की रात आरोपी की मां खाना बना रही थी. लकवा ग्रसित पिता थोड़ी दूर चारपाई पर बैठे थे. तभी जौनी नाम का शख्स अपने घर पहुंचा और खाना बना रही मां से नशे के लिए पैसे मांगने लगा. जब उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो वो जिद करने लगा. जब उसकी मां ने नशे के लिए टोका तो गुस्साए जौनी ने लोहे की रॉड उठाकर अपनी मां के सिर में दे मारी.

आरोपी का पिता गंभीर रूप से घायल: आरोपी ने अपनी मां पर कई वार किए. जिससे उसकी मां की मौत हो गई. पास बैठे पिता ने जब शोर मचाया तो जौनी ने अपने पिता के सिर पर भी लोहे की रॉड से कई वार किए और मौके से फरार हो गया. छोटा भाई दिनेश दिहाड़ी मजदूरी कर जब घर लौटा, तो हालात देखकर घबरा गया और पड़ोसी की मदद से अपनी मां और पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया और पिता की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: बुड़िया पुलिस थाना इंचार्ज जसबीर ने बताया कि सूचना मिलने पर वो अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि पिछले कई साल से ये सिलसिला चलता आ रहा था. इससे पहले भी आरोपी नशे को लेकर अपनी मां-बाप को कई बार पीट चुका है. एक बार तो आरोपी अपनी मां की बाजू तोड़ चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गाड़ी से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, शराब पीते समय हुई थी कहासुनी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रेप पीड़िता महिला की हत्या, सूट-सलवार पहनकर घर में घुसा आरोपी, पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट - Woman murder in Rewari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.