रुड़की: हरिद्वार जिले की झबरेड़ा थाना पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल, आरोपी बेटे ने ही अपने पिता की 12 बीघा जमीन हथियाने के लिए हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मामला बीते 9 अक्टूबर और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेड़ी कलां गांव का है, जहां पर विनोद कुमार नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला था. सूचना पर तत्काल झबरेड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य संकलन किया गया. जिसके बाद पंचनामा और अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामला संदिग्ध मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सीओ मंगलौर विवेक कुमार से मामले की गहराई से जानकारी ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के बजाय पुलिस टीम को भी 'चुपचाप' घटना से जुड़ा हर सबूत इकट्ठा करने के निर्देश दिए.जिसके बाद पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग मृतक के बेटे के साथ 12 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में आया नया मोड़: 6 दिसंबर को जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें चिकित्सकों ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए मृत्यु का कारण 'गला घोंटना' बताया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी बबीता को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बबीता की तरफ से थाना झबरेड़ा में 8 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया.
हत्या की वजह हुई साफ: मृतक विनोद के नाम पर 13 बीघा पैतृक जमीन थी. जिसे उसका ब[]E बेटा रविन्द्र अपने नाम कराना चाहता था. पिता ने उपरोक्त जमीन रविन्द्र के नाम करने से साफ मना कर दिया. घटना से कुछ ही महीने पहले कुल 13 बीघा जमीन में से 12 बीघा जमीन अपनी पत्नी बबीता के नाम कर दी. इस बात से रविंद्र बेहद नाराज हो गया. वह पिता के साथ लगातार लड़ाई झगड़ा करने लगा. पिता के न मानने पर रविंद्र ने अपनी मां बबीता पर भी दबाव बनाया, लेकिन मां ने भी मना कर दिया. जिससे नाराज रविन्द्र ने पहले अपने पिता के साथ मार-पिटाई की, फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसे उसने आत्महत्या बता दिया. मगर पुलिस जांच में सब साफ हो गया.