ETV Bharat / state

सनकी बेटे को दवा खाने के लिए बोलना पिता को पड़ा महंगा, लाठी से पीट-पीटकर ली जान, मां की हत्या में पहले भी जा चुका जेल - son killed father with stick - SON KILLED FATHER WITH STICK

रायबरेली में सनकी बेटे ने पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी. पिता द्वारा दवा खाने की बात युवक को इतनी बुरी लगी, कि वह चिड़चिड़ा गया. उसने घर में रखी लाठी से अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी.

Etv Bharat
सनकी बेटे ने पिता की हत्या (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 11:17 AM IST

रायबरेली: मां-बाप के लिये बेटा बुढ़ापे की लाठी होता है लेकिन, यदि यही बुढ़ापे की लाठी उनके लिये जान की दुश्मन बन जाये, तो इंसान बेऔलाद रहना चाहेगा. रायबरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटे ने जरा सी बात पर अपने पिता की जान ले ली.

सलोन कोतवाली में एक युवक ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी. गांव मे हत्या की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह सहित सीओ और इंस्पेक्टर भी मौके पर आ गए. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़े-इटावा में हैवानियत; पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता की हत्या, गिरफ्तार - Son murdered father in Etawah

घटनाक्रम के अनुसार मामला देर शाम सलोन थाना क्षेत्र के गांव पूरे मियां मजरे का है. यहां 75 साल का राम आधार यादव अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. सीओ प्रदीप कुमार ने बताया, कि राम आधार का बेटा दल बहादुर यादव का मानसिक इलाज चल रहा था. शाम को युवक मुंह में गुटखा भरकर घर आया. इस पर राम आधार ने उसे गुटखा न खाकर दवा खाने के लिये कहा. पिता द्वारा दवा खाने की बात युवक को इतनी बुरी लगी, कि वह चिड़चिड़ा गया. उसके बाद उसने घर मे रखी लाठी से अपने बुजुर्ग पिता पर जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे बुजुर्ग राम आधार की मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस मौके पर आई और युवक जो हिरासत में ले लिया.बताया जा रहा है, कि इसी युवक ने 10 साल पहले अपनी मां की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी. उस मामले में वह जेल भी चला गया था. लेकिन, पुत्र मोह में राम आधार ने उसकी बेल करवा दी थी. आज उसी बेटे ने उसकी भी जान ले ली.

यह भी पढ़े-एक तीर से कई शिकार करने के चक्कर में बेटे ने पिता की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

रायबरेली: मां-बाप के लिये बेटा बुढ़ापे की लाठी होता है लेकिन, यदि यही बुढ़ापे की लाठी उनके लिये जान की दुश्मन बन जाये, तो इंसान बेऔलाद रहना चाहेगा. रायबरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटे ने जरा सी बात पर अपने पिता की जान ले ली.

सलोन कोतवाली में एक युवक ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी. गांव मे हत्या की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह सहित सीओ और इंस्पेक्टर भी मौके पर आ गए. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़े-इटावा में हैवानियत; पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता की हत्या, गिरफ्तार - Son murdered father in Etawah

घटनाक्रम के अनुसार मामला देर शाम सलोन थाना क्षेत्र के गांव पूरे मियां मजरे का है. यहां 75 साल का राम आधार यादव अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. सीओ प्रदीप कुमार ने बताया, कि राम आधार का बेटा दल बहादुर यादव का मानसिक इलाज चल रहा था. शाम को युवक मुंह में गुटखा भरकर घर आया. इस पर राम आधार ने उसे गुटखा न खाकर दवा खाने के लिये कहा. पिता द्वारा दवा खाने की बात युवक को इतनी बुरी लगी, कि वह चिड़चिड़ा गया. उसके बाद उसने घर मे रखी लाठी से अपने बुजुर्ग पिता पर जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे बुजुर्ग राम आधार की मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस मौके पर आई और युवक जो हिरासत में ले लिया.बताया जा रहा है, कि इसी युवक ने 10 साल पहले अपनी मां की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी. उस मामले में वह जेल भी चला गया था. लेकिन, पुत्र मोह में राम आधार ने उसकी बेल करवा दी थी. आज उसी बेटे ने उसकी भी जान ले ली.

यह भी पढ़े-एक तीर से कई शिकार करने के चक्कर में बेटे ने पिता की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.