दरभंगा: बिहार के दरभंगा में कलयुगी पुत्र ने जमीन विवाद में पिता की हत्या कर दी है. मामला जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के नेयाम छतौना गांव का है. जहां जमीन बंटवारे को लेकर मुकेश राय ने अपने 65 वर्षीय पिता पवित्र राय की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारा पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची हायाघाट थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है.
जमीन विवाद में पुत्र ने ली पिता की जान: घटना के संबंध में मृतक की छोटी बहू रंगीला देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में मौजूद नहीं थी, वह अपने मायके सीतामढ़ी में थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद वह दरभंगा पहुंची तो देखा कि चारपाई पर उसके ससुर पवित्र राय का खून से सना शव पड़ा हुआ है. साथ ही घर का सारा सामान भी गायब है. उसका कहना है कि संपत्ति को लेकर बड़े पति के बड़े भाई से ससुर का विवाद चल रहा था. इससे पहले भी कई बार ससुर को मारने का प्रयास किया गया था.
"मेरे पति के बड़े भाई का उनके पिता से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर ही उन्होंने मेरे ससुर की हत्या कर दी है और घटना के बाद फरार हो गए हैं."-रंगीला देवी, मृतक की बहू
हत्यारा पुत्र फरार: वहीं घटना के संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि हायाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पहुंची हायाघाट थाना की पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. वहीं, हत्या का आरोपी पुत्र मौके से फरार बताया जा रहा है. परिवार वालों के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"हायाघाट थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है."-अमित कुमार, सदर डीएसपी
पढ़ें-दरभंगा में जमीन के विवाद में भाई पर चाकू से हमला, गला रेतकर मौत के घाट उतारा - Murder In Darbhanga