कोरबा : पसान थाना क्षेत्र में पारिवारिक झगड़े में नौ लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है पति ने पत्नी से विवाद होने पर घर में बन रहे खाने में जहर मिला दिया.जिसे खाकर घर के 9 लोगों की तबियत बिगड़ी. सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में भर्ती कराया गया.इसके बाद सभी को जीपीएम जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां नौ साल के बच्चों के साथ नौ लोगों का इलाज जारी है.
पति पर जहर मिलाने का आरोप : ये पूरा मामला कोरबा जिले के पसान थानाक्षेत्र के पत्थर फोड़ गांव का है. जहां देर शाम लाल अहीबरन सिंह के घर भोजन की तैयारी चल रही थी. घर में रोज की तरह सुमित्रा भी खाने की तैयारी कर रही थी. उसी दौरान पेंड्रा के लालती गांव में रहने वाला उसका पति पहलवान सिंह मौके पर पहुंचा.इस दौरान पहलवान सिंह सुमित्रा से बात करने सीधा रसोई में आ गया.लेकिन सुमित्रा पति को देखकर रसोई से बाहर चली गई.लेकिन पहलवान वहीं रुक गया.इसके थोड़ी देर बाद पहलवान सिंह भी चला गया.सुमित्रा जब वापस रसोई में गई तो उसे हल्की बदबू महसूस हुई,लेकिन उसने इसे अनदेखा करते हुए खाना बनाया.
'मेरा पति से विवाद था इसलिए उससे बात नहीं किया और रसोई से बाहर आ गई.इसके बाद जब मैं वापस गई तो वो जा चुका था.लेकिन रसोई घर में कुछ बदबू आ रही थी.मैं रोज वही चावल बनाती हूं लेकिन कोई बीमार नहीं पड़ा.जरुर कुछ ना कुछ वो मिलाया होगा.''- सुमित्रा, पीड़ित
खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत : पहलवान सिंह के घर से चले जाने के बाद पूरे परिवार ने खाना खाया.लेकिन आधी रात को सभी को पेट दर्द और उल्टी होने लगी. सभी को आनन फानन में पसान के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जीपीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां मौजूद सभी डॉक्टरों ने इलाज शुरु किया. 4 मरीजों को जिला अस्पताल और 5 मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की माने तो सभी की हालत खतरे से बाहर है.
'' आठ नौ लोग आए थे.लेकिन अभी सभी की हालत खतरे से बाहर है.दवा पानी पहले ही शुरु हो गया था.अब सभी को ठीक लग रहा है.''- डॉक्टर, जिला अस्पताल
अस्पताल में भर्ती मरीजों के नाम
सरस कुमार, पिता इंद्रजीत, 9 वर्ष
लाल अहिबारन पिता शंभू उम्र 64 वर्ष
सोनकुंवर पति लाल अहीबरन, उम्र 62 वर्ष
कदम कुंवर पति बृजमोहन, उम्र 60 वर्ष ग्राम पनकोटा
गणेश कुमार पिता सुखराम सिंह, उम्र 30 वर्ष
इंद्रलोक सिंह पिता लाल अहीबरन
सेमवती पिता इंद्रलोक