ETV Bharat / state

पिता की मौत के गम में बेटे ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- नहीं कर सका पापा का सपना पूरा - Youth Dies By Suicide In Kota - YOUTH DIES BY SUICIDE IN KOTA

Youth Dies By Suicide In Kota, कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र से खुदकुशी का मामला सामने आया है. यहां एक 19 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया. वहीं, युवक के पिता की मौत करीब 15 दिन पहले हुई थी. उसके बाद से ही युवक डिप्रेशन में चल रहा था. साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.

Youth Dies By Suicide In Kota
पिता की मौत के गम में बेटे ने की खुदकुशी (ETV BHARAT Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 10:16 PM IST

कोटा. कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके से सुसाइड का मामला सामने आया है. इलाके में 19 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक के पिता की मौत करीब 15 दिन पहले हुई थी. उसके बाद से वो डिप्रेशन में चल रहा था. साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जो मौके से पुलिस के हाथ लगी. इस सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वो अपने पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पाया. उसके पिता चाहते थे कि वो थानेदार बने, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका. इसीलिए वो सुसाइड कर रहा है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

आरकेपुरम थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि मृतक सुभाष गुर्जर (19) मूल रूप से गंगापुर जिले का निवासी है. वो अपने पूरे परिवार के साथ आंवली रोजड़ी इलाके में रहता है. करीब 15 दिन पहले उसके पिता छोटू लाल का देहांत हो गया था. उसके बाद से ही सुभाष डिप्रेशन में चल रहा था. उसके परिजनों ने 7 मई को उससे बात की थी. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने बुधवार को पड़ोसियों को भी घर पर भेजा था. उस समय भी सुभाष का दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी सामने आई. फिर सुभाष के परिजन कोटा आ गए, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसे भी पढ़ें - कोटा में पिता ने ली बेटे की जान, पत्नी की हालत गंभीर, आरोपी ने किया खुदकुशी का प्रयास - Kota Murder Case

बुधवार देर रात को जब 1 बजे दरवाजा थोड़ा कर अंदर प्रवेश किया गया तो सुभाष मृत मिला. ऐसे में उसके शव को 3 बजे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि यह सुसाइड संभवत: 7 मई की रात को हुआ है. इस मामले में मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कोटा. कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके से सुसाइड का मामला सामने आया है. इलाके में 19 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक के पिता की मौत करीब 15 दिन पहले हुई थी. उसके बाद से वो डिप्रेशन में चल रहा था. साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जो मौके से पुलिस के हाथ लगी. इस सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वो अपने पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पाया. उसके पिता चाहते थे कि वो थानेदार बने, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका. इसीलिए वो सुसाइड कर रहा है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

आरकेपुरम थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि मृतक सुभाष गुर्जर (19) मूल रूप से गंगापुर जिले का निवासी है. वो अपने पूरे परिवार के साथ आंवली रोजड़ी इलाके में रहता है. करीब 15 दिन पहले उसके पिता छोटू लाल का देहांत हो गया था. उसके बाद से ही सुभाष डिप्रेशन में चल रहा था. उसके परिजनों ने 7 मई को उससे बात की थी. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने बुधवार को पड़ोसियों को भी घर पर भेजा था. उस समय भी सुभाष का दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी सामने आई. फिर सुभाष के परिजन कोटा आ गए, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसे भी पढ़ें - कोटा में पिता ने ली बेटे की जान, पत्नी की हालत गंभीर, आरोपी ने किया खुदकुशी का प्रयास - Kota Murder Case

बुधवार देर रात को जब 1 बजे दरवाजा थोड़ा कर अंदर प्रवेश किया गया तो सुभाष मृत मिला. ऐसे में उसके शव को 3 बजे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि यह सुसाइड संभवत: 7 मई की रात को हुआ है. इस मामले में मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.