कौशांबी : जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिस मां ने बेटे को बड़े लाड प्यार से पाला था, उसी बेटे ने बूढ़ी मां को अर्द्धनग्न कर डंडों और लात-घुसों से पीटा. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कपड़े में ही शौच कर दी थी. बेटा भूल गया कि जब वह छोटा था तो उसी मां ने सालों तक उसकी गंदगी साफ की थी. ठंड भरी रातों में बिस्तर गीला करने पर उठ-उठकर उसके कपड़े होंगे. खुद गीले बिस्तर पर सोई होगी, ताकि बेटा कहीं बीमार न पड़ जाए. उसी मां की निर्दयता से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इसकी जांच कराने की बात कही है.
चीखती रही बुजुर्ग मां, बेटे को नहीं आया तरस
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह घटना चरवा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव की है. यहां की रहने वालीं 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं. बुजुर्ग इन दिनों दिमागी रूप से बीमार हैं. उनकी देखभाल बेटा ही करता है. बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते बढ़ी मां अक्सर कपड़ों में ही शौच कर दिया करती हैं. इसी बात से नाराज बेटे ने बूढ़ी मां को अर्द्धनग्न अवस्था में डंडे और लात-घुसों से जमकर पीटा. असहाय मां चीखती रही लेकिन बेटे को उस पर तरस नहीं आया. बुजुर्ग मां की चीख़-पुकार सुनकर किसी ने बाहर से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने कहा- छोड़ेंगे नहीं
बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है. इस मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि जांच के लिए थानाध्यक्ष चरवा को मौके पर भेजा गया है और उन्हें सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मां के साथ बेटे की बेरहमी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.