जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्या में शामिल दो दोस्तों की तलाश जारी है.
नरियाना पुल के पास मिला था शव: मिली जानकारी के अनुसार, जमुई पुलिस ने तीन फरवरी को नरियाना पुल के पास से एक शव को बरामद किया था. बताया जा रहा कि घरेलू विवाद से परेशान होकर मृतक कारू साह के पुत्र सुजीत कुमार ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी अपने दो सहयोगियों के साथ दिल्ली से जमुई पहुंचा. फिर रात को दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर पिता की हत्या कर दी.
एसपी शौर्य सुमन ने किया खुलासा: वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी शौर्य सुमन ने मंगलवार कि शाम पुलिस सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां उन्होंने बताया कि कारू साह हत्याकांड मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार बेटे सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.
दिल्ली से दोस्तों के साथ आया आरोपी: उन्होंने बताया कि बीते 6 सालों से उसका पिता के साथ विवाद चल रहा था. जिस कारण वह अपनी मां के साथ दिल्ली में रह रहा था. घरेलू विवाद से परेशान होकर उसने दिल्ली का दोस्त मुन्नू कुमार और मध्य प्रदेश का दोस्त विशाल कुमार के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी.
हत्या कर हुआ फरार: एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सभी लोग 2 फरवरी को ही दिल्ली से जमुई पहुंच गए थे. जबकि 3 फरवरी को अपनी पिता की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद बेटा दोस्तों के साथ फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पुत्र सुजीत को गिरफ्तार कर लिया. जबकि फरार चल रहे दोनों दोस्त मुन्नू और विशाल की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क की जा रही है.
"घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में शामिल आरोपी के दोस्तों की भी खोजबीन की जा रही है. इस मामले में सदर एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों अहम योगदान है." - शौर्य सुमन, एसपी, जमुई
इसे भी पढ़े- सिवान में बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला, पैसे के लिए अक्सर करता था विवाद