ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मतदान बॉक्स के साथ कुछ भी कर सकती है भाजपा - Somnath Bharti attacked BJp

नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने मतदान के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के नियमों को ताख पर रख दिया है. चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर रह गया है.

सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मतदान बॉक्स के साथ कुछ भी कर सकती
सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मतदान बॉक्स के साथ कुछ भी कर सकती (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार व आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपने कब्जे में ले लिया है. चुनाव के बाद बॉक्स के साथ क्या कर रहे हैं कुछ पता नहीं. एक उम्मीदवार होने के नाते मुझे पोलिंग बूथ के अंदर जाने का हक था, लेकिन बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया. जबकि दिल्ली में कई जगह भाजपा के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र के अंदर बीजेपी का चुनाव चिह्न उम्मीदवारों की फोटो आदि लेकर बैठे हुए थे.

सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के नियमों को ताख पर रख दिया है. चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर रह गया है. दरअसल, कल इंडिया एयरलाइंस का उम्मीदवार होने के नाते सोमनाथ भारती 134, 135 और 137 नंबर के मालवीय नगर के बूथ पर गए. वहां भाजपा का एजेंट पोलिंग बूथ के अंदर बांसुरी स्वराज के पर्चे लिए बैठा था. उन्होंने कहा कि नियम यह है कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का चुनाव चिन्ह तक नहीं प्रदर्शित किया जा सकता है. ऐसे में पोलिंग इंचार्ज ने भी उसे रोका नहीं. अन्य पोलिंग स्टेशन पर भी यही हाल था. विरोध किया तो गिरिराज नाम का पोलिंग अधिकारी ने कहा कोई बात नहीं और मोबाइल छीन लिया.

सोमनाथ भारती ने कहा कि जब मैं फोन छोड़कर चला गया. सेक्टर ऑफिसर जब वहां पहुंचा तो उसने अपनी आंखों से पोलिंग बूथ के अंदर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट को पर्चा लिए देखा तो उसने माना कि यह चीज गलत है. लेकिन पोलिंग स्टेशन पर लगे अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं लिए यह बहुत ही निंदनीय है. चुनाव आयोग इस वक्त मोदी आयोग की तरह काम कर रहा है. शाम 6:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की नानकपुरा में चुनाव के बक्से बंद नहीं किए गए हैं. इसे देखने के लिए मौके पर पहुंचा तो अंदर नहीं जाने दिया गया.

पहले चरण में चुनाव के 11 दिन बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग परसेंट 6 प्रतिशत बढ़ा दिए. ऐसे में बॉक्स के साथ अंदर क्या हो रहा है यह जानना बहुत जरूरी होता है. भारतीय जनता पार्टी ने बॉक्स को कब्जे में ले लिया है. चुनाव के बाद इन बॉक्स के साथ क्या कर रहे हैं. एक उम्मीदवार होने के नाते यह जानना हरेक प्रत्याशी हक है, लेकिन मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार व आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपने कब्जे में ले लिया है. चुनाव के बाद बॉक्स के साथ क्या कर रहे हैं कुछ पता नहीं. एक उम्मीदवार होने के नाते मुझे पोलिंग बूथ के अंदर जाने का हक था, लेकिन बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया. जबकि दिल्ली में कई जगह भाजपा के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र के अंदर बीजेपी का चुनाव चिह्न उम्मीदवारों की फोटो आदि लेकर बैठे हुए थे.

सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के नियमों को ताख पर रख दिया है. चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर रह गया है. दरअसल, कल इंडिया एयरलाइंस का उम्मीदवार होने के नाते सोमनाथ भारती 134, 135 और 137 नंबर के मालवीय नगर के बूथ पर गए. वहां भाजपा का एजेंट पोलिंग बूथ के अंदर बांसुरी स्वराज के पर्चे लिए बैठा था. उन्होंने कहा कि नियम यह है कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का चुनाव चिन्ह तक नहीं प्रदर्शित किया जा सकता है. ऐसे में पोलिंग इंचार्ज ने भी उसे रोका नहीं. अन्य पोलिंग स्टेशन पर भी यही हाल था. विरोध किया तो गिरिराज नाम का पोलिंग अधिकारी ने कहा कोई बात नहीं और मोबाइल छीन लिया.

सोमनाथ भारती ने कहा कि जब मैं फोन छोड़कर चला गया. सेक्टर ऑफिसर जब वहां पहुंचा तो उसने अपनी आंखों से पोलिंग बूथ के अंदर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट को पर्चा लिए देखा तो उसने माना कि यह चीज गलत है. लेकिन पोलिंग स्टेशन पर लगे अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं लिए यह बहुत ही निंदनीय है. चुनाव आयोग इस वक्त मोदी आयोग की तरह काम कर रहा है. शाम 6:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की नानकपुरा में चुनाव के बक्से बंद नहीं किए गए हैं. इसे देखने के लिए मौके पर पहुंचा तो अंदर नहीं जाने दिया गया.

पहले चरण में चुनाव के 11 दिन बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग परसेंट 6 प्रतिशत बढ़ा दिए. ऐसे में बॉक्स के साथ अंदर क्या हो रहा है यह जानना बहुत जरूरी होता है. भारतीय जनता पार्टी ने बॉक्स को कब्जे में ले लिया है. चुनाव के बाद इन बॉक्स के साथ क्या कर रहे हैं. एक उम्मीदवार होने के नाते यह जानना हरेक प्रत्याशी हक है, लेकिन मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.