पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी शनिवार को पटना पहुंची. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र के दौरान जिस तरह की स्थिति कल बनी थी वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
धन्यवाद प्रस्ताव में होती चर्चा: उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा लगातार कहा जा रहा था कि धन्यवाद प्रस्ताव में सभी मुद्दे पर चर्चा होगी. इसके बावजूद नीट पेपर लीक मामले को लेकर जिस तरह से विपक्ष ने हंगामा किया, हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. हम लोग भी तैयारी करके गए थे कि सदन के अंदर कुछ बोलना है, अपनी बातों को रखना है. लेकिन विपक्ष इन सब चीजों को नहीं मानता है. विपक्ष बेवजह सदन की कार्रवाई को बाधित कर रही है. ये कहीं से भी ठीक नहीं है.
"बिहार के भी कुछ सांसद जिस तरह से सदन के अंदर बिना मतलब का हंगामा कर रहे हैं, उससे बिहार की छवि धूमिल हो रही है. जो की वर्तमान परिस्थिति में ठीक नहीं है." - शांभवी चौधरी, सांसद, समस्तीपुर
नीट मामले में चल रही जांच: शांभवी चौधरी ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले पर सरकार ने साफ साफ कहा था कि सदन में चर्चा होगी. मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा कि विपक्ष के जो सवाल होगा सदन में उसका जवाब दिया जाएगा. इस मामले में वैसे भी जांच चल रही है और दोषी पकड़े जा रहे है. जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक क्या कह जाएगा.
'जनता सब कुछ देख रही है': उन्होंने कहा कि आप ही समझिए सरकार को जो करना है कर रही है. विपक्षी सदस्य फिर भी हंगामा कर रहे है. देश की जनता सब कुछ देख रही है, किस तरह ये लोग जनता के समस्या के सवाल को सदन के उठाने नहीं दे रहे है.