रामपुरः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेड की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो लोग को पकड़ा गया है. सॉल्वर अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, जिसे सीआरपीएफ ने पकड़कर रामपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़े गए दोनों युवक फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि रामपुर में सीआरपीएफ में भार्ती की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हुई है, जो 20 जुलाई तक चलेगी. सिपाही, टेक्नीकल, पायनियर एवं सिपाही, मंत्रालयिक के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित 2601 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को शक के आधार फिरोजाबाद निवासी बृजमोहन को सीआरपीएफ के अफसरों ने पकड़ लिया. पूछताछ ने बताया कि वह अपने दोस्त सुधांशु की जगह परीक्षा में शामिल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा एक सूचना मिली कि एक युवक दूसरे की जगह भर्ती में शामिल हो रहा है. उन्होंने बताया कि भर्ती होने वाला कैंडिडेट सुधांशु है जो फिरोजाबाद का रहने वाला है. सुधांशु के नाम पर बृजमोहन सीआरपीएफ में भर्ती हो रहा था. दोनों एक ही गांव भीकनपुर के रहने वाले हैं. बृजमोहन ने भर्ती के लिए सुधांशु ने दस्तावेज दिए थे. डीआईजी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि किसी भी तरह के कोई बहकावे में न आए. भर्ती प्रक्रिया को लेकर कुछ लोग लोगों को गुमराह भी करेंगे और वे भर्ती करने के नाम पर पैसे की मांग भी करेंगे, ऐसे लोगो से बचें.
इसे भी पढ़ें-सॉल्वर के जरिए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज