फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. उत्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने उसे शादी का झांसा दिया. उसे मिलने के लिए एक होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने जब शादी के लिए कहा तो सिपाही ने इनकार कर दिया. युवती की तहरीर के आधार पर सिपाही, उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, उत्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली है युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. आरोपी जालौन जिले की उरई कोतवाली में तैनात है. युवती का आरोप है कि सात साल पहले वह अपनी रिश्तेदारी में गई थी तब आरोपी सिपाही ने मोबाइल नंबर ले लिया था और वार्तालाप शुरू कर दी थी, जो पहले दोस्ती और फिर प्यार में तब्दील हो गई.
युवती का आरोप है कि आरोपी सिपाही ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया. आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. युवती की शिकायत के मुताबिक, आरोपी सिपाही से जब शादी करने की बात की गई तो उसने इनकार कर दिया. आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी, उसके पिता और मां ने गाली गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. युवती ने उत्तर कोतवाली में आरोपी सिपाही, उसके पिता और मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
थानाध्यक्ष उत्तर वैभव कुमार सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साक्ष्य संकलन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.