मसौढ़ी: पटना-गया रेलखंड के डुमरी जंक्शन के पास ट्रेन से कटकर एक जवान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले अरविंद सिंह के रूप में हुई है. अरविंद सिंह झारखंड के रामगढ़ में मिलिट्री का जवान के रूप में तैनात थे. बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी में अपने घर उन्नाव जा रहा था उसी दौरान डुमरी के पास हादसे का शिकार हो गया.
कैसे हुआ हादसा?: घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी तारेगना थाना आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अरविंद कुमार सिंह झारखंड के रामगढ़ में पोस्टेड थे और वह छुट्टी में अपने घर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जा रहे थे. घटना कैसे घटी इसकी जांच की जा रही है.
"मृतक की पहचान झारखंड के रामगढ़ में पोस्टेड मिलिट्री के जवान अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले थे, छुट्टी में घर जा रहे थे, इसी दौरान घटना घटी है."-मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष तरेगना, जीआरपी
पटना से जा रहे थे गया: अरविंद कुमार सिंह पटना से पहले गया जाते और गया के बाद फिर ट्रेन पड़कर अपने घर जाते. हालांकि जवान कैसे ट्रेन की चपेट में आया इसकी जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी बातचीत की गई है लेकिन कुछ अभी तक पता नहीं चल पाया है परिजनों को सूचना दे दी गई है.