जयपुर. अध्यापक लेवल-1 भर्ती 2022 में खुद की जगह डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाकर एक शातिर पास हो गया और नौकरी भी ज्वाइन कर ली. अब मामले का खुलासा करते हुए एसओजी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वो राजसमंद जिले की सरकारी स्कूल में तैनात था. उसने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाई थी और परीक्षा पास होने के बाद सरकारी अध्यापक बन गया था. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया राजसमंद के सापोल गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक महेश कुमार नाई को डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
डमी अभ्यर्थी की तलाश : एसओजी की जांच में सामने आया है कि सांचौर जिले के डेडवा खुर्द की नाइयों की ढाणी निवासी महेश कुमार नाई ने अध्यापक लेवल- भर्ती परीक्षा-2022 में खुद की जगह हनुमानराम विश्नोई को डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में बिठाया था. अब एसओजी डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले हनुमानराम विश्नोई की तलाश में जुटी है. इस मामले में एसओजी सांचौर निवासी आनंद को दो महीने पहले गिरफ्तार कर चुकी है. उसने भी डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की थी.
इसे भी पढ़ें - SI भर्ती में ब्लूटूथ से नकल : बीकानेर की स्कूल से पेपर लीक करने वाला राजू मैट्रिक्स गिरफ्तार, SOG की पूछताछ में अहम खुलासे - SOG ACTION
सांगानेर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा : दरअसल, अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में जयपुर के सांगानेर थाने में 1 दिसंबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था. आईपीसी की धारा 419, 420 व 120-बी के साथ ही राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2022 की विभिन्न धाराओं में यह. मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच एसओजी कर रही है.