जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक गिरोह के बाद अब ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का भी खुलासा हुआ है. ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एसओजी ने गिरोह के सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि नकल कर परीक्षा पास करने वाली तीन महिला ट्रेनी एसआई को भी एसओजी ने दबोचा है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग के सरगना पौरव कालेर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी राजू मैट्रिक्स की मदद से बीकानेर की श्री रामसहाय आदर्श सेकेंडरी स्कूल के सचिव दिनेश सिंह से 13 सितंबर, 2021 को हुई परीक्षा का हिंदी और सामान्य ज्ञान के दोनों पारियों का पेपर हासिल किया. हिंदी का पेपर उसने हिंदी टीचर नरेशदान चारण से हल करवाया. जबकि सामान्य ज्ञान का पेपर खुद प्रवीण कुमार की मदद से हल किया. इसके बाद हल किए गए पेपर रुपए लेकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के जरिए पढ़ाए गए. इसी तरह 15 सितंबर को हुई परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर भी प्रवीण कुमार से हासिल कर हल किए गए और अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के जरिए पढ़ाए गए.
इसे भी पढ़ें - SI पेपर लीक मामले में अब SOG के हत्थे चढ़े RAC प्लाटून कमांडर्स, जानें पूरा मामला - SOG Big Action
जयपुर और जोधपुर से दबोची महिला ट्रेनी एसआई : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग के सरगना पौरव कालेर के साथ ही इस गैंग से जुड़े दिनेश सिंह चौहान, नरेशदान चारण, प्रवीण कुमार को आज गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग से ब्लूटूथ के जरिए पेपर पढ़कर एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित प्लाटून कमांडर प्रभा विश्नोई को जोधपुर से और मनीषा सियाग और अंकिता गोदारा को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
जगदीश और पौरव दोनों की गैंग से जुड़ा प्रवीण : एडीजी वीके सिंह के अनुसार, ब्लूटूथ नकल गैंग का बदमाश प्रवीण विश्नोई पहले पेपर लीक करने वाली जगदीश विश्नोई गैंग से जुड़ा था. बाद में वह जगदीश के साथ ही पौरव कालेर गैंग से भी जुड़ गया. वह मूलतः श्रीगंगानगर की रायसिंहनगर तहसील के लिखमेवाला गांव का रहने वाला है. जबकि फिलहाल वह जयपुर के वैशाली नगर में रहता है.