जयपुर. प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामलों को लेकर राजस्थान एसओजी एक्शन मोड़ पर है. एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. वहीं स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्री मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में जालौर निवासी डमी अभ्यर्थी विष्णु प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 38/2023 मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान स्वयं की ओर से परीक्षा नहीं देने और अपने स्थान पर अन्य डमी अभ्यर्थी को बैठाने के संबंध में 29 दिसंबर, 2023 को सांचौर निवासी आरोपी गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था.
आरोपी गोपाल सिंह ने विज्ञान विषय की परीक्षा देने के लिए विष्णु प्रकाश से 5 लाख रुपए में सौदा तय किया था. सौदे के अनुसार परीक्षा केंद्र राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, अंबेडकर कॉलोनी, नारायण सेवा सदन, हिरणमगरी, सेक्टर 4, उदयपुर पर 24 दिसंबर, 2022 को विज्ञान विषय की डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी थी. डमी अभ्यर्थी विष्णु प्रकाश बिश्नोई राजकीय मेडिकल कॉलेज अगरलता, त्रिपुरा में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है. एसओजी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपी को अगरलता से गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया. उसे 25 मार्च, 2024 तक पुलिस रिमांड पर दिया गया है.
पढ़ें: SI Recruitment Exam : जेल में हुई थी दोस्ती, 'गुरु' ने हिस्ट्रीशीटर की बेटी को ऐसे बनाया उप निरीक्षक
स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्री मामले में दो गिरफ्तार: आरपीएससी की ओर से आयोजित स्कूल लेक्चरर हिंदी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में अनुचित तरीके अपने के संबंध में अजमेर के सिविल लाइन थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. अजमेर में दर्ज फर्जी डिग्री मामले में एसओजी की ओर से 21 मार्च गुरुवार को महिला अभ्यर्थी कमला कुमारी के शिक्षक भाई दलपत सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी महिला अभ्यर्थी ब्रह्मकुमारी के चिकित्सक भाई डॉ सुरेश को आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मौसेरे भाई है. आरोपियों ने अपनी बहनों के लिए मिलकर फर्जी डिग्री की व्यवस्था की थी. आरोपी डॉक्टर सुरेश रेडियोलॉजी में जोधपुर में कार्य कर रहा था. आरोपी डॉक्टर सुरेश और दलपत सिंह को न्यायालय में पेश करके दोनों को 27 मार्च, 2024 तक रिमांड पर लिया गया है.
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के 3 आरोपियों की जमानत खारिज: पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों की जमानत खारिज की है. शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में चल रही आरोपी प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रेमसुखी, एकता और राजेश्वरी की ओर से न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया गया. न्यायालय में सुनवाई के दौरान एसओजी की ओर से अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने उपस्थित होकर लोक अभियोजक के मार्फत जमानत खारिज करने के लिए प्रभावी रूप से प्रकरण के हालात से न्यायालय को अवगत करवाया. जिस पर न्यायालय की ओर से सुनवाई करने के बाद तीनों आरोपियों के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया.