ETV Bharat / state

नोएडा में एक्स पर समाजसेविका महिला को दुष्कर्म की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - noida woman threatened with rape - NOIDA WOMAN THREATENED WITH RAPE

noida woman threatened with rape: नोएडा सेक्टर-113 पुलिस को एक महिला की शिकायत मिली है. महिला ने पुलिस को सूचित किया है कि एक शख्स उसे सोशल मीडिया एक्स पर लगातार आपत्तिजनक बातें कह रहा है. साथ ही उसने दुष्कर्म करने की धमकी दी है. महिला ने धमकी भरे स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध करवाया है.

एक्स पर समाज सेविका महिला को दुष्कर्म की धमकी
एक्स पर समाज सेविका महिला को दुष्कर्म की धमकी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2024, 7:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-74 के ग्रैंड अजनारा हेरीटेज सोसाइटी में रहने वाली एक समाज सेविका को सोशल मीडिया एक्स पर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने की धमकी दी है. आरोपी महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक बातें कर रहा है. महिला की शिकायत पर सेक्टर-113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह एक सामाजिक संस्था की निदेशक हैं. सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से अजय कुमार यादव नामक व्यक्ति लगातार धमकी दे रहा है. वह सोशल मीडिया पर लगातार टिप्पणी कर रहा है. महिला का दावा है कि अजय एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कह वह उसकी गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है.

दुष्कर्म की धमकी मिलने के बाद महिला डरी और सहमी हुई है. घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है. धमकी भरे स्क्रीनशॉट भी महिला ने पुलिस को उपलब्ध कराए हैं, ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके.

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का पुलिस कर रही दावा: थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सर्विलांस और साइबर सेल दोनों की मदद ली जा रही है. जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. फ़िलहाल आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. कुछ लोकेशन मिला है, जगहों पर भी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें : निर्भया कांड के 11 साल: आज भी महिलाओं के लिए 'सुरक्षित' नहीं राजधानी, महिला अपराध में दिल्ली टॉप पर

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं लड़कियां, बढ़ी अपहरण की घटनाएं

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-74 के ग्रैंड अजनारा हेरीटेज सोसाइटी में रहने वाली एक समाज सेविका को सोशल मीडिया एक्स पर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने की धमकी दी है. आरोपी महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक बातें कर रहा है. महिला की शिकायत पर सेक्टर-113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह एक सामाजिक संस्था की निदेशक हैं. सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से अजय कुमार यादव नामक व्यक्ति लगातार धमकी दे रहा है. वह सोशल मीडिया पर लगातार टिप्पणी कर रहा है. महिला का दावा है कि अजय एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कह वह उसकी गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है.

दुष्कर्म की धमकी मिलने के बाद महिला डरी और सहमी हुई है. घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है. धमकी भरे स्क्रीनशॉट भी महिला ने पुलिस को उपलब्ध कराए हैं, ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके.

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का पुलिस कर रही दावा: थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सर्विलांस और साइबर सेल दोनों की मदद ली जा रही है. जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. फ़िलहाल आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. कुछ लोकेशन मिला है, जगहों पर भी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें : निर्भया कांड के 11 साल: आज भी महिलाओं के लिए 'सुरक्षित' नहीं राजधानी, महिला अपराध में दिल्ली टॉप पर

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं लड़कियां, बढ़ी अपहरण की घटनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.