ETV Bharat / state

नोएडा में समाजसेवी की अनोखी पहल, जरूरतमंद लोगों को मात्र 10 रुपये में शादी का जोड़ा करा रहे उपलब्ध, जानें पूरी कहानी - Wedding dresses in 10 rupees - WEDDING DRESSES IN 10 RUPEES

Wedding dresses in 10 rupees: कहा जाता है कि किसी की शादी में योगदान देना बहुत पुण्य का काम होता है. कुछ ऐसा ही कर रहे हैं नोएडा के समाजसेवी अनूप खन्ना, जो जरूरतमंद लोगों को शादी के जोड़े महज 10 रुपये में उपलब्ध कराते हैं. क्या है इसके पीछे की कहानी और कैसे हुई इसकी शुरुआत, आइए जानते हैं...

Wedding dresses in 10 rupees
Wedding dresses in 10 rupees (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 3:55 PM IST

समाजसेवी अनूप खन्ना (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: किसी भी शख्स के जीवन में शादी बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह महिला हो या पुरुष. आज जहां शादियों में लोग जहां लाख-लाख रुपये के शादी के जोड़े और डिजाइनर कपड़े पहनने लगे हैं. वहीं, समाज का एक ऐसा तबका भी है, जिसके लिए यह सब खरीद पाना संभव नहीं. ऐसे ही लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं नोएडा के समाजसेवी अनूप खन्ना, जो बड़ी अनूठी तरह लोगों को शादी के जोड़े उपलब्ध कराते हैं.

कपड़े लेने के लिए करना पड़ता है ये काम: दरअसल, अनूप खन्ना लाखों रुपए के महंगे कपड़े, जरूरतमंद लोगों को महज 10 रुपये और आईडी प्रूफ देकर उपलब्ध कराते हैं. बस उनका कहना है कि कपड़े ड्राई क्लीन कराके वापस किए जाएं. इस तरह वो करीब 25 से 30 शादियों के लिए कपड़े दे चुके हैं. इससे जरूरतमंद लोगों का शौक भी पूरा हो जाता है और उन्हें पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते.

लोग करते हैं मदद: उन्होंने बताया कि अक्सर लोग अपनी शादी के समय महंगे कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन उसे ज्यादा पहनते नहीं. ऐसे कई लोग हमें स्वेच्छा से अपने कपड़े दे जाते हैं, ताकि वे किसी दूसरे के काम आ सकें. हम उन्हें ड्राई क्लीन कराकर फिर दूसरों के लिए उपलब्ध करा देते हैं. हमारे यहां से लिए हुए कपड़े को लोग ऑल्टर करा कर अपने साइज का भी करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली सीट पर आखिर कहां 'गायब' हो गए 90 हजार से अधिक मतदाता, जानें

ला रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान: अनूप खन्ना बताते हैं कि जब हमने इसकी शुरुआत की तो हमने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ना शुरू किया और आज हमारे से करीब 40 शादी के जोड़े मौजूद हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. लोगों से आईडी प्रूफ बस इसलिए लिया जाता है, ताकि इतनी महंगे कपड़ों को कोई बाजार में बेच न सके. हमारे पास हर रोज काफी लोग आते हैं, जो अपने महंगे कपड़े हमें दे जाते हैं, ताकि वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके.

उन्होंने कहा कि सभी की इच्छा होती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे. पैसे के कारण कोई अपनी इस इच्छा को न मारकर अपने शौक को पूरा कर ले, यही हमारा उद्देश्य है. उन्होंने अन्य लोगों से अपील भी की कि अगर किसी के पास ऐसे कपड़े मौजूद हैं. जिनका वे अब इस्तेमाल नहीं करते तो वे नेक काम के लिए आगे आएं, ताकि किसी और के चेहरे पर भी मुस्कान लाई जा सके.

यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल वाला जादू कर पायेंगे भगवंत मान? AAP कैंडिडेट्स के लिए इस दिन करेंगे प्रचार

समाजसेवी अनूप खन्ना (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: किसी भी शख्स के जीवन में शादी बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह महिला हो या पुरुष. आज जहां शादियों में लोग जहां लाख-लाख रुपये के शादी के जोड़े और डिजाइनर कपड़े पहनने लगे हैं. वहीं, समाज का एक ऐसा तबका भी है, जिसके लिए यह सब खरीद पाना संभव नहीं. ऐसे ही लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं नोएडा के समाजसेवी अनूप खन्ना, जो बड़ी अनूठी तरह लोगों को शादी के जोड़े उपलब्ध कराते हैं.

कपड़े लेने के लिए करना पड़ता है ये काम: दरअसल, अनूप खन्ना लाखों रुपए के महंगे कपड़े, जरूरतमंद लोगों को महज 10 रुपये और आईडी प्रूफ देकर उपलब्ध कराते हैं. बस उनका कहना है कि कपड़े ड्राई क्लीन कराके वापस किए जाएं. इस तरह वो करीब 25 से 30 शादियों के लिए कपड़े दे चुके हैं. इससे जरूरतमंद लोगों का शौक भी पूरा हो जाता है और उन्हें पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते.

लोग करते हैं मदद: उन्होंने बताया कि अक्सर लोग अपनी शादी के समय महंगे कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन उसे ज्यादा पहनते नहीं. ऐसे कई लोग हमें स्वेच्छा से अपने कपड़े दे जाते हैं, ताकि वे किसी दूसरे के काम आ सकें. हम उन्हें ड्राई क्लीन कराकर फिर दूसरों के लिए उपलब्ध करा देते हैं. हमारे यहां से लिए हुए कपड़े को लोग ऑल्टर करा कर अपने साइज का भी करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली सीट पर आखिर कहां 'गायब' हो गए 90 हजार से अधिक मतदाता, जानें

ला रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान: अनूप खन्ना बताते हैं कि जब हमने इसकी शुरुआत की तो हमने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ना शुरू किया और आज हमारे से करीब 40 शादी के जोड़े मौजूद हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. लोगों से आईडी प्रूफ बस इसलिए लिया जाता है, ताकि इतनी महंगे कपड़ों को कोई बाजार में बेच न सके. हमारे पास हर रोज काफी लोग आते हैं, जो अपने महंगे कपड़े हमें दे जाते हैं, ताकि वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके.

उन्होंने कहा कि सभी की इच्छा होती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे. पैसे के कारण कोई अपनी इस इच्छा को न मारकर अपने शौक को पूरा कर ले, यही हमारा उद्देश्य है. उन्होंने अन्य लोगों से अपील भी की कि अगर किसी के पास ऐसे कपड़े मौजूद हैं. जिनका वे अब इस्तेमाल नहीं करते तो वे नेक काम के लिए आगे आएं, ताकि किसी और के चेहरे पर भी मुस्कान लाई जा सके.

यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल वाला जादू कर पायेंगे भगवंत मान? AAP कैंडिडेट्स के लिए इस दिन करेंगे प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.