ETV Bharat / state

देसी गर्ल धोली मीणा बनीं घूमर की ब्रांड एम्बेसेडर, सात समंदर पार प्रदेश की संस्कृति का बजा डंका - Dholi Meena Ghoomar - DHOLI MEENA GHOOMAR

Social Media Influencer Dholi Meena, विदेशी सर जमीन पर भारत की संस्कृति का प्रचार कर रहीं दौसा की धोली मीणा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने हाल ही में यूरोप में 50 देशों के लोगों के सामने घूमर की प्रस्तुति दी. धोली ने एक बार फिर भारतीय संस्कृति का सात समंदर पार डंका बजा दिया.

दौसा की धोली मीणा
दौसा की धोली मीणा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 11:51 AM IST

दौसा/माल्टा. यूरोपियन देश माल्टा में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान दौसा की रहने वाली धोली मीणा की प्रस्तुति का हर कोई कायल हो गया. धोली मीणा ने इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50 से भी अधिक देशों के लोगों की मौजूदगी में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य घूमर की शानदार प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. मानो घूमर ने सात समंदर पार राजस्थान और भारतीय संस्कृति को चार चांद लगा दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन 18वीं सदी में बने फोर्ट पेम्बरॉक ( Pembroke) में किया गया.

आयोजन में बिखरी राजस्थानी व्यंजन की महक : धोली मीणा के घूमर नृत्य के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भारतीय खाने का जायका भी लोगों ने लिया. इस दौरान धोली मीणा ने भी कार्यक्रम में एक स्टॉल लगाई थी. इस स्टॉल पर राजस्थानी पारंपरिक खाना दाल, बाटी और चूरमा लोगों को खिलाया गया. धोली मीणा ने बताया कि लोगों को हमारा खाना बहुत पसंद आया. भारतीय स्टॉल के अलावा 35 अन्य देशों की स्टॉल भी लगाई गई थी.

पढ़ें. Instagram Star: यूरोप में धूम मचा रही है दौसा की धोळी, सात समंदर पार बिखेरी पीली लुगड़ी की चमक

धोली ने साझा किया अनुभव : धोली मीणा ने बताया कि कार्यक्रम से पहले पिछले कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी. मन में डर था की पता नहीं कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति कर पाऊंगी या नहीं. उन्होंने कहा कि देश और आपणों राजस्थान के मान सम्मान और हमारी संस्कृति को 50 देशों के लोगों को अवगत करवाने के लिए पूरे दिल से कोशिश की.

दौसा/माल्टा. यूरोपियन देश माल्टा में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान दौसा की रहने वाली धोली मीणा की प्रस्तुति का हर कोई कायल हो गया. धोली मीणा ने इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50 से भी अधिक देशों के लोगों की मौजूदगी में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य घूमर की शानदार प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. मानो घूमर ने सात समंदर पार राजस्थान और भारतीय संस्कृति को चार चांद लगा दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन 18वीं सदी में बने फोर्ट पेम्बरॉक ( Pembroke) में किया गया.

आयोजन में बिखरी राजस्थानी व्यंजन की महक : धोली मीणा के घूमर नृत्य के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भारतीय खाने का जायका भी लोगों ने लिया. इस दौरान धोली मीणा ने भी कार्यक्रम में एक स्टॉल लगाई थी. इस स्टॉल पर राजस्थानी पारंपरिक खाना दाल, बाटी और चूरमा लोगों को खिलाया गया. धोली मीणा ने बताया कि लोगों को हमारा खाना बहुत पसंद आया. भारतीय स्टॉल के अलावा 35 अन्य देशों की स्टॉल भी लगाई गई थी.

पढ़ें. Instagram Star: यूरोप में धूम मचा रही है दौसा की धोळी, सात समंदर पार बिखेरी पीली लुगड़ी की चमक

धोली ने साझा किया अनुभव : धोली मीणा ने बताया कि कार्यक्रम से पहले पिछले कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी. मन में डर था की पता नहीं कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति कर पाऊंगी या नहीं. उन्होंने कहा कि देश और आपणों राजस्थान के मान सम्मान और हमारी संस्कृति को 50 देशों के लोगों को अवगत करवाने के लिए पूरे दिल से कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.