कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी का इंतजार खत्म हो गया. घाटी में आज शाम एकाएक मौसम के बदले मिजाज के बाद मौसम ने करवट ली है और मनाली के अटल टनल सहित रोहतांग पास, कोकसर, मढ़ी, गुलाबा आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाकों में तापमान में भी गिरावट आ गई है. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों को चेहरे खिल गए हैं. कारोबारियों को अब पर्यटकों की आने की उम्मीद जगी है.
जिला कुल्लू में बीते लंबे अरसे से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी. जिसके चलते घाटी में सूखे जैसे हालात हो गए थे. लेकिन आज एकाएक मौसम के बदले मिजाज के बाद घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई. जिसके बाद अब घाटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
लाहौल घाटी के स्थानीय निवासी सुनील किंगोपा और तेंजिन ने कहा, "घाटी में आज एकाएक मौसम ने करवट बदली है और उसके बाद घाटी में बर्फबारी आरंभ हो गई. घाटी के लोग काफी लंबे समय से इस बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. अब जिस तरह घाटी में बर्फबारी आज से आरंभ हो गई है. इससे उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनका पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा.
मनाली के पर्यटन कारोबारी मोहन सिंह, नितिन कुमार ने बताया कि रोहतांग सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने के चलते अब यहां पर पर्यटन कारोबार बढ़ेगा और बाहरी राज्यों से भी सैलानी कुल्लू मनाली का रुख करेंगे. उम्मीद है कि यह बर्फबारी का दौर आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: आज से बंद हुआ लोसर-काजा मार्ग, ठंड से सड़कों पर जम रही बर्फ