लाहौल स्पीति: हिमाचल में बर्फबारी के बाद अब बड़ी तादाद में सैलानी प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. वहीं, अब सैलानियों के लिए तीन सप्ताह के बाद लाहौल घाटी बहाल हो गई है. जिसके बाद से यहां पर सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, मनाली और सोलंगनाला में भी सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है. जिससे टूरिज्म बिजनेस काफी फल-फूल रहा है.
24 जनवरी के बाद बंद थी घाटी: गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के चलते 24 जनवरी के बाद अटल टनल सहित लाहौल घाटी सैलानियों के लिए बंद कर दी गई थी. बर्फबारी के चलते मनाली व लाहौल घाटी के पर्यटन स्थल बर्फ से लद गए हैं और अटल टनल के दोनों छोर में चार फीट बर्फ जमा है. फरवरी माह के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, लेकिन अब जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट आया है. हालांकि घाटी में अभी भी बस सेवा बंद है, लेकिन सड़कों पर सभी छोटे वाहन दौड़ने लगे हैं.
सैलानियों की पसंद बने एडवेंचर गेम्स: इसके अलावा मनाली के सोलंगनाला में भी सैलानी बर्फ में खेलने का मजा ले रहे हैं. सोलंगनाला में तीन फीट बर्फ की मोटी चादर बिछी है. यहां पर एडवेंचर गेम्स का रोमांच भी सैलानियों को खूब पसंद आ रहा है. इसके चलते अधिकतर सैलानी सोलंगनाला में ही एडवेंचर गेम्स के जरिए अपने सफर को यादगार बना रहे हैं.
टैक्सी ड्राइवर तुला राम व रवि ने बताया कि कुछ एक गाड़ियां ही सोलंगनाला से आगे टनल की ओर रवाना हुई हैं, जबकि अधिकतर गाड़ियां सोलंगनाला तक ही जा रही हैं. इसके अलावा नेहरू कुंड में भी सैलानियों ने जमकर बर्फ में खेलने का आनंद उठाया.
सोलंगनाला में लगा जाम: डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि नेहरू कुंड तक जाने वाले टूरिस्ट व्हीकल को अब सोलंगनाला तक भेजा जा रहा है. जबकि कुछ टूरिस्ट व्हीकल लाहौल घाटी की ओर भी जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में टूरिस्ट व्हीकल सोलंगनाला पहुंचे हुए हैं. जिसके चलते यातायात जाम भी लग गया है. पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू करने के कोशिश की जा रही है.
मनाली में बढ़ी सैलानियों की तादाद: वोल्वो एसोसिएशन की चेयरमेन लाजवंती शर्मा ने बताया कि वीकेंड में लग्जरी बसों का आंकड़ा 60 से 65 तक पहुंच रहा है. जबकि अन्य दिनों ने 40 से अधिक बसें मनाली आ रही हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों मनाली आ रहे सैलानियों को नजदीकी पर्यटन स्थलों में ही बर्फ के दीदार हो रहे हैं. जिसके चलते सैलानी मनाली के पर्यटन स्थलों में ही घूमने का आनंद ले रहे हैं.