नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम मार्च की शुरुआत से ही कई करवट ले चुका है. 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सुबह और शाम में गुलाबी ठंड है. सुहाने मौसम का लोग भरपूर मजा ले रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते पारा तेजी से बढ़ने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली वाले बारिश का लुत्फ भी उठाते नजर आएंगे.
छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. हवा में नमी का स्तर 87 प्रतिशत तक रहेगा और 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सोमवार सुबह तापमान 16 डिग्री, गुरुग्राम में 17 डिग्री, गाजियाबाद में 16 डिग्री नोएडा में 16 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके अगले तीन दिन आसमान साफ रहेगा. वहीं इस हफ्ते अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ने लगेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 191 अंक बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 168, गुरुग्राम में 239, गाजियाबाद में 130, ग्रेटर नोएडा में 246, नोएडा में 154 बना हुआ है. वहीं चांदनी चौक में 200 से ऊपर 252 AQI, मुंडका में 218, बवाना में 216, नरेला में 209, रोहिणी में 221, जहांगीरपुरी में 209 औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया.
AQI लेवल (200-300 के बीच)
राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 252, मुंडका में 218, बवाना में 216, नरेला में 209, रोहिणी में 221, जहांगीरपुरी में 209, द्वारका सेक्टर 8 में 215, नेहरू नगर में 239, आर.के. पुरम में 219, पंजाबी बाग में 218, श्री फोर्ट में 216, आईटीओ में 210,शादीपुर में 258, एनएसआईटी द्वारका में 264 अंक बना हुआ है
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू मॉरीशस की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर रवाना हुईं
AQI लेवल(100-200 के बीच)
राजधानी दिल्ली के 24 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 164, डीटीयू में 158, आया नगर में 183, लोधी रोड में 172, नॉर्थ कैंपस डीयू में 180, मथुरा मार्ग में 159, पूसा दिल्ली में 157, आईजीआई एयरपोर्ट में 118, जेएलएन स्टेडियम 151, पटपड़गंज में 186, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 176, अशोक विहार में 166, सोनिया विहार में 182, रोहिणी में 198, नजफगढ़ में 162 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 194, ओखला फेस टू में 182, वजीरपुर में 198, श्री अरविंदो मार्ग में 176, दिलशाद गार्डन में 151, बुराड़ी क्रॉसिंग 157, न्यू मोती बाग में 194 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की जनपथ रोड पर हवा में प्रदूषण का जहर उगलती दिखी डीटीसी बस, देखें वीडियो