शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी के अंत और फरवरी के शुरूआत के दो से तीन दिनों तक पहाड़ी राज्य में बर्फबारी और बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला शहर और आसपास के इलाकों सहित मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचे इलाकों में एक या दो दौर में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. राज्य के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी कभी-कभी आंधी और बिजली गिरेगी, जबकि मध्य और ऊंची पहाड़ियों के अलग-अलग इलाकों में इस अवधि के दौरान तेज हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, जबकि निचली पहाड़ियों में न्यूनतम तापमान सामान्य और मध्य और ऊंची पहाड़ियों में सामान्य से नीचे रहेगा. इस बीच, रविवार को पूरे राज्य में मौसम लगभग शुष्क रहा. राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि कुफरी में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मनाली में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 5.2 डिग्री सेल्सियस, चंबा जिले के डलहौजी में 2.7 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 2.4 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 3.4 डिग्री सेल्सियस और हमीरपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस के साथ लाहौल और स्पीति जिले का समधो गांव सबसे ठंडा रहा. जबकि बिलासपुर 35 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी की जगी आस