नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने लगी है. दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में सांप घर को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही हीटर और कंबल की भी व्यवस्था की गई है. जिससे सांप कंबल में रहे और वह सर्दी से बच सकें. अब दिल्ली ज़ू आने वाले लोग अप्रैल में गर्मियां शुरू होने पर ही सांप की विभिन्न प्रजातियों को देख सकेंगे.
सर्दी से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं सरीसृप वर्ग के जीव : दिल्ली में सुबह शाम सर्दी होने लगी है और इंसानों के साथ वन्य जीवों को भी इसका एहसास हो रहा है. दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क बेहद हरा भरा पार्क है . यहां पर बाहर की तुलना में तापमान थोड़ा कम होता है. ऐसे में यहां के वन्यजीवों को और सर्दी का एहसास होता है. सर्दी से सबसे ज्यादा सरीसृप प्रभावित होते हैं. जिसमें मुख्य रूप से सांप आते हैं. सांप सर्दियों के महीने में सोते हैं या स्वस्थ अवस्था में रहते हैं. जिसे कहा जाता है कि सांप शीत निद्रा में है.
सर्दियों में सांपों को छिप कर रहना पसंद : दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों लोग जानवरों पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. सर्दियों में सांप छिप कर रहते हैं पर्यटक उन्हें देख नहीं पाते हैं ऐसे में सांप के घर को बंद कर दिया जाता है जिससे सांप भी डिस्टर्ब ना हों. दिल्ली ज़ू अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार से सांप घर को बंद कर दिया गया है. अब अप्रैल में गर्मी शुरू होने पर ही सांप घर को पर्यटकों और दर्शकों के लिए खोला जाएगा.
सांपों को सर्दी से बचने के लिए की गई यह व्यवस्था :दिल्ली ज़ू के डायरेक्टर डॉक्टर संजीत कुमार ने बताया सर्दियों में वन्यजीवों के व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिलता है. सबसे ज्यादा सरीसृप वर्ग के जीव प्रभावित होते हैं जिसमें मुख्यतः सांप आते हैं. सांप घर को सर्दियों में बंद रखा जाता है. सांपों को सर्दी से बचने के लिए पुआल और कंबल डाला जाता है. पुआल और कंबल के बीच सांप खुद को सर्दी से बचा पाएंगे. इसके साथ बीच-बीच में सांप घर में हीटर भी चलाया जाएगा, जिससे सांप घर गर्म रहे.
सर्दी में कम खाते हैं सांप : दिल्ली ज़ू के अधिकारियों का कहना है कि सदियों में सांप बहुत कम खाना खाते हैं. ज्यादातर वह छिपे रहते हैं. सुस्त होने के कारण अक्सर वह सोते रहते हैं. चिड़ियाघर में सांपो को केवल खाने की चीजें दी जाती हैं. जिससे शीत निद्रा में रहने के कारण उनकी सेहत पर बुरा असर ना पड़े.
ये भी पढ़ें : दिल्ली जू में नींद से जागे जहरीले सांप, नाग-नागिन से लेकर कोबरा तक का 1 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार
ये भी पढ़ें : दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता