ETV Bharat / state

इस शख्स की हिम्मत देख हो जाएंगे हैरान..सांप को लेकर पहुंच गया अस्पताल, बोला-'इसी ने मुझे डसा है' - Snake Bite In Samastipur - SNAKE BITE IN SAMASTIPUR

Snake Bite Youth In Samastipur: समस्तीपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. एक युवक को सांप ने डस लिया. सांप के डसते ही युवक ने उसे पकड़ लिया और लेकर अस्पताल लेकर पहुंच गया. जैसे ही वह सांप लेकर अस्पताल पहुंचा अफरा-तफरी मच गयी. उसने डॉक्टर ने कहा कि इस सांप ने डंस लिया है, मेरा इलाज कीजिए.

Snake Bite In Samastipur
समस्तीपुर में सांप ने डसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 12:00 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में मौसम बदलने और बारिश के कारण सर्पदंश की घटना सामने आती रहती है. एक मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है. एक शख्स को जहरीलें सांप ने डंस लिया. इसके बाद उसने बिना घबराए सांप को पकड़ कर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गया. युवक की इस हिम्मत दो देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर मनोरंजन स्थल बन गया. हाथ में सांप लिए युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Samastipur Snake Bite
समस्तीपुर में सांप ने डसा (ETV Bharat)

जहरीलें सांप ने डसा: दरअसल, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है. जवाहर चौधरी के पुत्र कमलेश चौधरी को सांप ने डंस लिया था. इसके वह सांप लिए अस्पताल पहुंच गया. कमलेश चौधरी ने बताया कि वह अपने घर के पास ईंट हटा रहा था. उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. सांप डसने के बाद वह घबराया नहीं बल्कि सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और नंगे बदन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया.

"मैं घर पर ईंट साफ कर रहा था उसी दौरान एक जहरीले सांप ने मुझे डस लिया. मैंने सांप को हाथ से पकड़ अस्पताल ले आया. अब डॉक्टर से इलाज कराऊंगा" -कमलेश चौधरी, पीड़ित

Samastipur Snake Bite
सांप देख हैरान हुए लोग (ETV Bharat)

नहीं मिला सांप काटने का सिमटम: इस नजारे को देख स्वास्थ्य कर्मी और लोगों की भीड़ जमा हो गई. कमलेश चौधरी ने बताया कि उनके दाहिने हाथ की उंगली में सांप ने डसा है. वो बाएं हाथ से सांप को पड़कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजय कुमार ने पीड़ित व्यक्ति का उपचार शुरू किया. उन्होंने बताया है कि सांप काटने का सिमटम व्यक्ति में नहीं पाया गया है. फिलहाल जो जरूरत की दवा उन्हें दे दी गयी है. पीड़ित को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-'सर इसी ने हाथ में डसा है’.. युवक सांप पकड़कर पहुंचा अस्पताल तो लोग खींचने लगे फोटो - Gopalganj snake bite

सांप ने काटा तो पकड़कर डिब्बे में कर दिया बंद, युवक की हिम्मत देखकर हैरान रह गये डॉक्टर

ये भी पढ़ेंःOMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश

समस्तीपुर: बिहार में मौसम बदलने और बारिश के कारण सर्पदंश की घटना सामने आती रहती है. एक मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है. एक शख्स को जहरीलें सांप ने डंस लिया. इसके बाद उसने बिना घबराए सांप को पकड़ कर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गया. युवक की इस हिम्मत दो देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर मनोरंजन स्थल बन गया. हाथ में सांप लिए युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Samastipur Snake Bite
समस्तीपुर में सांप ने डसा (ETV Bharat)

जहरीलें सांप ने डसा: दरअसल, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है. जवाहर चौधरी के पुत्र कमलेश चौधरी को सांप ने डंस लिया था. इसके वह सांप लिए अस्पताल पहुंच गया. कमलेश चौधरी ने बताया कि वह अपने घर के पास ईंट हटा रहा था. उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. सांप डसने के बाद वह घबराया नहीं बल्कि सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और नंगे बदन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया.

"मैं घर पर ईंट साफ कर रहा था उसी दौरान एक जहरीले सांप ने मुझे डस लिया. मैंने सांप को हाथ से पकड़ अस्पताल ले आया. अब डॉक्टर से इलाज कराऊंगा" -कमलेश चौधरी, पीड़ित

Samastipur Snake Bite
सांप देख हैरान हुए लोग (ETV Bharat)

नहीं मिला सांप काटने का सिमटम: इस नजारे को देख स्वास्थ्य कर्मी और लोगों की भीड़ जमा हो गई. कमलेश चौधरी ने बताया कि उनके दाहिने हाथ की उंगली में सांप ने डसा है. वो बाएं हाथ से सांप को पड़कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजय कुमार ने पीड़ित व्यक्ति का उपचार शुरू किया. उन्होंने बताया है कि सांप काटने का सिमटम व्यक्ति में नहीं पाया गया है. फिलहाल जो जरूरत की दवा उन्हें दे दी गयी है. पीड़ित को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-'सर इसी ने हाथ में डसा है’.. युवक सांप पकड़कर पहुंचा अस्पताल तो लोग खींचने लगे फोटो - Gopalganj snake bite

सांप ने काटा तो पकड़कर डिब्बे में कर दिया बंद, युवक की हिम्मत देखकर हैरान रह गये डॉक्टर

ये भी पढ़ेंःOMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.