लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी से पश्चिम बंगाल जा रही एक डीसीएम को खमरिया थाने की पुलिस ने पकड़ा है. डीसीएम के साथ एक गो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. अभी इस बात की पड़ताल की जा रही है कि तस्कर यह गोवंश कहां ले जा रहा था.
इंस्पेक्टर खमरिया विवेक उपाध्याय ने बताया कि खबर मिली थी कि एक डीसीएम में गोवंश भरकर ले जाया जा रहा है. रात में ही नाकाबंदी करके पंजाब के नम्बर की डीसीएम पकड़ी गई. इसमें 22 गोवंश मौजूद थे. उन्हें गौशाला भिजवा दिया गया.
खमरिया थाना के इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय को गौरक्षक रिंकू पाण्डेय और शिवम पाण्डेय से ख़बर मिली कि ईसानगर इलाके से एक डीसीएम गोवंशों से भरकर बहराइच की तरफ जा रही है. घेराबंदी करके डीसीएम नम्बर पीबी05 एएन7053 को पकड़ा गया. तलाशी पर डीसीएम में 22 गोवंश सुरक्षित मिले.
घेराबंदी के दौरान दरिगापुर चौराहे से डीसीएम चालक और दो तस्कर फरार हो गए. वहीं नूर इस्लाम पुत्र करीमुल हक निवासी दुल्लेपुर थाना अतहर जिला उत्तरी निनाजपुर पश्चिम बंगाल निवासी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस अब फरार तस्करों को ढूंढ रही है. वहीं नूर इस्लाम को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़े : सहारनपुर में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, एक युवक घायल