ETV Bharat / state

शिमला में चरस, अफीम और नशे की गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार - Himachal Pradesh News In Hindi

शिमला में पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के पास से 40.97 ग्राम अफीम, 20.18 ग्राम चरस और 456 नशीली दवाई की गोलियां बरामद की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Crime News
Himachal Crime News
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 6:50 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी से पुलिस ने नशे का सामान भी पकड़ा है. बताया जा रहा है उक्त नशा तस्कर पिछले काफी समय से पुलिस की रडार पर था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बालूगंज क्रॉसिंग के पास गाड़ी नंबर एचपी 11 ए-8804 को रोककर चेक किया. इस दौरान गाड़ी में चमन लाल नाम का व्यक्ति बैठा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 40.97 ग्राम अफीम, 20.18 ग्राम चरस और 456 नशीली दवाई की गोलियां बरामद की है.

पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये नशे का सामान कहां डिलीवर किया जाना था. वहीं, इससे पहले आरोपी किस किस के संपर्क में था. थाना बालूगंज में मादक पदार्थ अधिनियम में दर्ज कर लिया गया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया की पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.गौरतलब है कि शिमला पुलिस नशे के खिलाफ युवाओ को भी जगरूक कर रही है.

इस मुहिम के तहत शिमला पुलिस के अधिकारी बच्चों को जाकर बता रहे है की नशे से दूर रहकर, वे किस तरह अपना, प्रदेश और राष्ट्र का बेहतर निर्माण कर सकते हैं. पुलिस ये मान कर चल रही है कि यदि हमारे युवा पीढ़ी नशे में चली गई तो इसका नुकसान व्यक्ति को खुद नहीं उसके पूरे परिवार समाज और राष्ट्र को उठाना पड़ता है . इसी एक सोच के साथ शिमला पुलिस के अधिकारी बच्चों को जाकर बता रहे है कि नशे से कैसे दूर रह जा सकता है, यदि स्कूल के आसपास कोई नशा बेचते हुए या बेचने का प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को कैसे दी जा सकती है. इसके बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है.

शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए उन्हें नशे से दूर रखना जरूरी है. इसलिए शिमला पुलिस अपनी एक सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के कुप्रभावों से अवगत करवा रही है, ताकि वह उन्हें नशे से दूर रखा जा सके.

ये भी पढ़ें- नकारा और लापरवाह अफसर आदेशों की अनुपालना न करके बढ़ा रहे अदालत का बोझ- हिमाचल हाईकोर्ट

शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी से पुलिस ने नशे का सामान भी पकड़ा है. बताया जा रहा है उक्त नशा तस्कर पिछले काफी समय से पुलिस की रडार पर था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बालूगंज क्रॉसिंग के पास गाड़ी नंबर एचपी 11 ए-8804 को रोककर चेक किया. इस दौरान गाड़ी में चमन लाल नाम का व्यक्ति बैठा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 40.97 ग्राम अफीम, 20.18 ग्राम चरस और 456 नशीली दवाई की गोलियां बरामद की है.

पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये नशे का सामान कहां डिलीवर किया जाना था. वहीं, इससे पहले आरोपी किस किस के संपर्क में था. थाना बालूगंज में मादक पदार्थ अधिनियम में दर्ज कर लिया गया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया की पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.गौरतलब है कि शिमला पुलिस नशे के खिलाफ युवाओ को भी जगरूक कर रही है.

इस मुहिम के तहत शिमला पुलिस के अधिकारी बच्चों को जाकर बता रहे है की नशे से दूर रहकर, वे किस तरह अपना, प्रदेश और राष्ट्र का बेहतर निर्माण कर सकते हैं. पुलिस ये मान कर चल रही है कि यदि हमारे युवा पीढ़ी नशे में चली गई तो इसका नुकसान व्यक्ति को खुद नहीं उसके पूरे परिवार समाज और राष्ट्र को उठाना पड़ता है . इसी एक सोच के साथ शिमला पुलिस के अधिकारी बच्चों को जाकर बता रहे है कि नशे से कैसे दूर रह जा सकता है, यदि स्कूल के आसपास कोई नशा बेचते हुए या बेचने का प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को कैसे दी जा सकती है. इसके बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है.

शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए उन्हें नशे से दूर रखना जरूरी है. इसलिए शिमला पुलिस अपनी एक सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के कुप्रभावों से अवगत करवा रही है, ताकि वह उन्हें नशे से दूर रखा जा सके.

ये भी पढ़ें- नकारा और लापरवाह अफसर आदेशों की अनुपालना न करके बढ़ा रहे अदालत का बोझ- हिमाचल हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.