सारण: बिहार के सारण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक बड़े ड्रग्स रैकेट के सदस्य को धर दबोचा है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने दी है. सारण एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए भेलदी पुलिस ने भेलदी गांव निवासी नौशाद आलम के पुत्र मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 55 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा है.
जमीन के अंदर छुपाया था गांजा: सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि नौशाद आलम अपने घर के पीछे एक झोपड़ी बनाई हुई है. जहां जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में गांजा जैसे नशीले मादक पदार्थ को छुपाकर रखा था. जिसे पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 55 किलो गांजा के साथ तस्कर नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 32 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/PkRq0Q8EGJ
— SARAN POLICE (@SaranPolice) December 5, 2024
मोतिहारी से लाया था गांजा: पूछताछ के क्रम में नौशाद ने बताया कि वह मोतिहारी से गांजा छुपाकर बेचने के लिए लाया था. भेलदी पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. वहीं सारण के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस सभी लोगों को गिरफ्तार कर नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करेगी.
"तस्कर मोतिहारी से गांजा बेचने के लिए लाया था. गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए भेलदी पुलिस ने जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में रखे गांजा को बरामद कर लिया है. आगे इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है."-डॉ. कुमार आशीष, एसपी, सारण
ये भी पढ़ें