मेरठ: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के 7वें संस्करण की शुरुआत 11 दिसंबर 2024 को देशभर के 51 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. मेरठ का शोभित विश्वविद्यालय भी उनमें से एक है. मेरठ में 12 राज्यों की 28 टीमें भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दी गई समस्याओं पर लाइव मंथन करेंगे. ये हैकथॉन लगातार 36 घंटे तक चलेगा. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन विश्व का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन प्लेटफॉर्म है, जो छात्रों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करता है. इसका उद्देश्य छात्रों को नवाचार और समस्या समाधान के लिए प्रेरित करना है. दो दिन तक 11-12 दिसंबर तक चलने वाला यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा.
पीएम नरेन्द्र मोदी हैकथॉन को वर्चुअली सम्बोधित करेंगे. इस साल शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले SIH-2024 में 12 राज्यों की 28 टीमें भाग लेंगी. ये टीमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दी गई पांच प्रमुख समस्याओं का समाधान खोजेंगी. इस बार स्पीच लैंग्वेज थेरेपी का डिजिटलीकरण विषय रहेगा. जिसमें स्पीच थेरेपी प्रक्रिया को डिजिटल बनाना, जिसमें केस आवंटन, थेरेपी योजना, प्रगति रिपोर्ट और क्लिनिकल रेटिंग जैसी सेवाएं शामिल रहेगीं.
ऑडियो-विजुअल सामग्री का भारतीय सांकेतिक भाषा में रूपांतरण जिसमें ऐसा एआई आधारित उपकरण विकसित करना जो हिंदी या अंग्रेजी ऑडियो को भारतीय सांकेतिक भाषा में और इसके विपरीत टेक्स्ट या ऑडियो में परिवर्तित कर सके. भारतीय सांकेतिक भाषा से टेक्स्ट या स्पीच में अनुवाद जिसमें भारतीय सांकेतिक भाषा के इशारों को टेक्स्ट और स्पीच में बदलने के लिए एक तकनीकी समाधान तैयार करना है.
इसके साथ ही भारतीय संस्करण नागिश ऐप का विकास करना है इससे ऐसा ऐप जो सुनने और बोलने में अक्षम व्यक्तियों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में वॉयस-टू-टेक्स्ट और टेक्स्ट-टू-वॉयस अनुवाद की सुविधा प्रदान करे. इसके अलावा गैर-हस्तचालित संकेतों का टेक्स्ट में अनुवाद भी एक टॉपिक है, जिसमें भारतीय सांकेतिक भाषा में चेहरे के भाव, सिर की हरकतों और शरीर की मुद्राओं को पहचानने और उन्हें टेक्स्ट में बदलने का समाधान विकसित करना रहेगा.
शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि पूरे देश से कुल 28 टीमें 12 राज्यों से आकर इसमें हिस्सा लेने वाली है. जो टीमें आ रही हैं उनमें आईआईटी मुंबई सहित केरल राज्य से भी टीम आ रही हैं. ये वो टीमें हैं जिनका सलेक्शन हजारों अलग अलग कॉलेजों की टीमों में से हुआ है. विजेताओं को एक एक लाख रूपये की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए देशभर में 4 लाख 92 हजार बच्चों ने पंजीकरण कराया था. उनमें से चुनकर ये स्टूडेंट्स आ रहे हैं. जिन्हें लाइव प्रॉब्लम पर काम करने का मौका मिलेगा. जिसके बाद निश्चित ही ये स्टूडेंट्स कुछ नया दे पाएंगे और साथ ही नया सीख पाएंगे. इस प्रतियोगिता में भारत सरकार के कुल 15 मार्गदर्शक (मेंटर्स), 250 से अधिक प्रतिभागी और 3 उद्योग विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह कार्यक्रम छात्रों को उनकी तकनीकी और नवाचार क्षमता दिखाने का एक अनूठा अवसर देगा. ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में तकनीकी ज्ञान, नवाचार और सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का विकास होता है. वहीं यह आयोजन छात्रों को उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने और देश के लिए उपयोगी समाधान प्रस्तुत करने का एक मौका मिलता है .
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी हैं गजब का Idea तो 15 लाख रुपये जीतने का शानदार मौका पाएं! ऐसे करें अप्लाई - MSME Idea Hackathon