ETV Bharat / state

दिल्ली एम्स अब होगा 'कैशलेस', शुरू की जाएगी स्मार्ट कार्ड सुविधा

AIIMS to Start Smart Card Facility: राजधानी के एम्स अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर लगातार नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में एम्स में स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू कर करने का निर्णय लिया गया है.

AIIMS to Start Smart Card
AIIMS to Start Smart Card
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स अस्पताल में कैश पेमेंट को पूरी तरह रोकने और कार्ड पेमेंट अनिवार्य करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दरअसल मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे यहां के काउंटर्स पर कैश पेमेंट नहीं किया जा सकेगा. इसका फायदा मरीजों को मिलेगा. आगामी 31 मार्च से लोगों को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका अस्पताल के अलग-अलग लोकेशन पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस कार्ड को बनाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद ली जाएगी. कार्ड को ई-अस्पताल की बिलिंग सुविधा से भी जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को पेमेंट की लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगी. दरअसल आउटसोर्स सर्विस प्रोवाइडर द्वारा फाइनल डिस्चार्ज बिलों के साथ छेड़छाड़ किए जाने और ज्यादा रुपये वसूले जाने के मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है. 100 फीसदी इंटीग्रेटेड डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिए अस्पताल में धोखाधड़ी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS में फेशियल एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से आग की घटनाओं पर लगेगा लगाम

एम्‍स की ओर से यह फैसला मरीजों की सुविधा के लिए लिया गया है. इससे मरीजों को इस बात का भरोसा रहेगा कि उनसे किसी भी सुविधा के लिए अधिक पैसे नहीं लिए जा रहे हैं. इसे लेकर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के तहत मरीजों और तीमारदारों को स्मार्ट कार्ड प्रदान करने और स्‍मार्ट कार्ड रीचार्ज के लिए जल्द ही टॉप-अप काउंटर खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एम्स में मरीजों का बोझ कम करने के लिए जल्द लागू होगी रेफरल नीति

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स अस्पताल में कैश पेमेंट को पूरी तरह रोकने और कार्ड पेमेंट अनिवार्य करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दरअसल मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे यहां के काउंटर्स पर कैश पेमेंट नहीं किया जा सकेगा. इसका फायदा मरीजों को मिलेगा. आगामी 31 मार्च से लोगों को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका अस्पताल के अलग-अलग लोकेशन पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस कार्ड को बनाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद ली जाएगी. कार्ड को ई-अस्पताल की बिलिंग सुविधा से भी जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को पेमेंट की लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगी. दरअसल आउटसोर्स सर्विस प्रोवाइडर द्वारा फाइनल डिस्चार्ज बिलों के साथ छेड़छाड़ किए जाने और ज्यादा रुपये वसूले जाने के मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है. 100 फीसदी इंटीग्रेटेड डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिए अस्पताल में धोखाधड़ी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS में फेशियल एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से आग की घटनाओं पर लगेगा लगाम

एम्‍स की ओर से यह फैसला मरीजों की सुविधा के लिए लिया गया है. इससे मरीजों को इस बात का भरोसा रहेगा कि उनसे किसी भी सुविधा के लिए अधिक पैसे नहीं लिए जा रहे हैं. इसे लेकर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के तहत मरीजों और तीमारदारों को स्मार्ट कार्ड प्रदान करने और स्‍मार्ट कार्ड रीचार्ज के लिए जल्द ही टॉप-अप काउंटर खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एम्स में मरीजों का बोझ कम करने के लिए जल्द लागू होगी रेफरल नीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.