ETV Bharat / state

16 लाख की स्मैक के साथ नशे के सौदागर गिरफ्तार, दो अन्य साथी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. 16 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

rishikesh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस ने अवैध नशे के सौदागर गुरु चरण उर्फ मुन्ना को 16 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गुरु चरण के साथ उसके दो साथी अरुण वर्मा और बालेंद्र सजवान भी पुलिस के हत्थे चढ़े है. तीनों को पुलिस से देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के पास से पकड़ा है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने स्मैक और शराब बरामद की है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस की टीमें नशा तस्करों को नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया को सूचना मिली कि नशा तस्कर गुरु चरण उर्फ मुन्ना अपने साथियों के साथ स्मैक और शराब की खेप देहरादून की ओर से ऋषिकेश लाने वाला है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने ऋषिकेश के पास ही देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के निकट गुरु चरण और उसके दो साथियों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस को 15.27 ग्राम स्मैक और 20 पेटी शराब बरामद हुई. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भी भेज दिया है.

एसएसपी ने बताया कि गुरुचरण बार-बार जेल जाने के बाद भी नहीं सुधर रहा है. गुरुचरण के खिलाफ ऋषिकेश रानीपोखरी रायवाला थाना क्षेत्र में अनगिनत तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें--

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस ने अवैध नशे के सौदागर गुरु चरण उर्फ मुन्ना को 16 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गुरु चरण के साथ उसके दो साथी अरुण वर्मा और बालेंद्र सजवान भी पुलिस के हत्थे चढ़े है. तीनों को पुलिस से देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के पास से पकड़ा है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने स्मैक और शराब बरामद की है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस की टीमें नशा तस्करों को नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया को सूचना मिली कि नशा तस्कर गुरु चरण उर्फ मुन्ना अपने साथियों के साथ स्मैक और शराब की खेप देहरादून की ओर से ऋषिकेश लाने वाला है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने ऋषिकेश के पास ही देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के निकट गुरु चरण और उसके दो साथियों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस को 15.27 ग्राम स्मैक और 20 पेटी शराब बरामद हुई. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भी भेज दिया है.

एसएसपी ने बताया कि गुरुचरण बार-बार जेल जाने के बाद भी नहीं सुधर रहा है. गुरुचरण के खिलाफ ऋषिकेश रानीपोखरी रायवाला थाना क्षेत्र में अनगिनत तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.