ETV Bharat / state

झारखंड में नॉमिनेशन की धीमी रफ्तार, 5 दिन में महज 15 नामांकन, अब तीन दिन ही हैं शेष - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Nomination process in Jharkhand. लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में नॉमिनेशन की रफ्तार बेहद धीमी है. पांच दिनों में चार लोकसभा सीटों पर महज 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. अब नॉमिनेशन के लिए तीन दिन ही बचे हैं.

Nomination process in Jharkhand
Nomination process in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 9:31 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

रांची: राज्य में 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया बेहद ही धीमी है. हालत यह है कि पांच दिनों में मात्र 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जबकि नामांकन के लिए अब महज तीन दिन ही शेष हैं. उम्मीद की जा रही है कि नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल तक कुछ और नॉमिनेशन होंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 सीटों पर चल रहे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत 18 से 22 अप्रैल तक 15 नामांकन पर्चा भरा गया है. दाखिल नामांकन पर्चा की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि खूंटी में 3, सिंहभूम में 7 और लोहरदगा में 4 और पलामू में 01 नोमिनेशन हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम पलामू में अब तक मात्र एक नामांकन दाखिल किए गए हैं जबकि सर्वाधिक सिंहभूम में 7 नामांकन पर्चा भरा गया है.

मंगलवार को नामांकन करेंगे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

मंगलवार 23 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरेंगे. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे के करीब अर्जुन मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खूंटी के लिए रवाना होंगे. खूंटी में चुनावी सभा को भी रक्षा मंत्री संबोधित करने वाले हैं.

मंगलवार को ही पलामू में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम नॉमिनेशन करने वाले हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उपस्थित रहेंगे. राजद प्रत्याशी ममता भुईयां भी मंगलवार को नामांकन पर्चा भरने जा रही हैं. इस तरह से संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक-दो दिनों के अंदर नामांकन में तेजी आएगी राष्ट्रीय दल के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

पलामू में नॉमिनेशन का चौथा दिनः एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा, बसपा के कामेश्वर बैठा और समानता पार्टी के ब्रजेश कुमार ने खरीदा नामांकन पत्र - Lok Sabha Election 2024

एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा पर्चा, कहा- जोबा या चंपाई चुनाव लड़े, मोदी की गारंटी सब पर पड़ेगी भारी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी के साथ कांग्रेसी मंत्रियों की हुई बैठक - Lok Sabha Election 2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

रांची: राज्य में 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया बेहद ही धीमी है. हालत यह है कि पांच दिनों में मात्र 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जबकि नामांकन के लिए अब महज तीन दिन ही शेष हैं. उम्मीद की जा रही है कि नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल तक कुछ और नॉमिनेशन होंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 सीटों पर चल रहे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत 18 से 22 अप्रैल तक 15 नामांकन पर्चा भरा गया है. दाखिल नामांकन पर्चा की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि खूंटी में 3, सिंहभूम में 7 और लोहरदगा में 4 और पलामू में 01 नोमिनेशन हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम पलामू में अब तक मात्र एक नामांकन दाखिल किए गए हैं जबकि सर्वाधिक सिंहभूम में 7 नामांकन पर्चा भरा गया है.

मंगलवार को नामांकन करेंगे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

मंगलवार 23 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरेंगे. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे के करीब अर्जुन मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खूंटी के लिए रवाना होंगे. खूंटी में चुनावी सभा को भी रक्षा मंत्री संबोधित करने वाले हैं.

मंगलवार को ही पलामू में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम नॉमिनेशन करने वाले हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उपस्थित रहेंगे. राजद प्रत्याशी ममता भुईयां भी मंगलवार को नामांकन पर्चा भरने जा रही हैं. इस तरह से संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक-दो दिनों के अंदर नामांकन में तेजी आएगी राष्ट्रीय दल के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

पलामू में नॉमिनेशन का चौथा दिनः एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा, बसपा के कामेश्वर बैठा और समानता पार्टी के ब्रजेश कुमार ने खरीदा नामांकन पत्र - Lok Sabha Election 2024

एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा पर्चा, कहा- जोबा या चंपाई चुनाव लड़े, मोदी की गारंटी सब पर पड़ेगी भारी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी के साथ कांग्रेसी मंत्रियों की हुई बैठक - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.