वाराणसी: शिव की नगरी में शक्ति की उपासना स्थलों की कमी नहीं है. यहां पर बहुत से देवी मंदिर स्थापित है जिनका अपना अलग महत्व है. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के पास ही विशालाक्षी देवी का मंदिर है. जहां नवरात्र के पावन पर्व पर दर्शन पूजन किया जाता है. इस क्रम में आज विश्वनाथ मंदिर की तरफ से माता विशालाक्षी के आगे उपहार समर्पित किया गया.
चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन एक नई सकारात्मक पहल करने की श्रृंखला में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी की श्रृंगार सामग्री श्री विश्वनाथ धाम से अर्पित की गई. न्यास ने हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा वाराणसी एवं प्रांतर क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी सनातन पूजा पाठ में सहयोग की प्लानिंग की है. इसी क्रम में यह श्रृंगार समर्पण की पहल प्रारंभ की जा रही है.
काशी में ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठ सन्निकट स्थित हैं. इस सुयोग के दृष्टिगत न्यास ने यह पहल की है कि इस नवरात्रि से प्रारंभ कर प्रत्येक नवरात्रि पर्व पर देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से काशीपुराधिपति श्री विश्वनाथ महादेव द्वारा किया जाये. यह सनातन धर्म के शैव–शाक्त मत की भावना संग भक्तों के लिए आस्था की बड़ी बात होगी.
बाबा विश्वनाथ धाम से माता विशालाक्षी को भेजा गया सोलह श्रृंगार का सामान, नवरात्र पर नई परंपरा शुरू - Baba Vishwanath Dham - BABA VISHWANATH DHAM
बाबा विश्वनाथ धाम में इस बार नवरात्र में नई परंपरा शुरू हुई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 11, 2024, 11:26 AM IST
वाराणसी: शिव की नगरी में शक्ति की उपासना स्थलों की कमी नहीं है. यहां पर बहुत से देवी मंदिर स्थापित है जिनका अपना अलग महत्व है. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के पास ही विशालाक्षी देवी का मंदिर है. जहां नवरात्र के पावन पर्व पर दर्शन पूजन किया जाता है. इस क्रम में आज विश्वनाथ मंदिर की तरफ से माता विशालाक्षी के आगे उपहार समर्पित किया गया.
चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन एक नई सकारात्मक पहल करने की श्रृंखला में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी की श्रृंगार सामग्री श्री विश्वनाथ धाम से अर्पित की गई. न्यास ने हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा वाराणसी एवं प्रांतर क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी सनातन पूजा पाठ में सहयोग की प्लानिंग की है. इसी क्रम में यह श्रृंगार समर्पण की पहल प्रारंभ की जा रही है.
काशी में ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठ सन्निकट स्थित हैं. इस सुयोग के दृष्टिगत न्यास ने यह पहल की है कि इस नवरात्रि से प्रारंभ कर प्रत्येक नवरात्रि पर्व पर देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से काशीपुराधिपति श्री विश्वनाथ महादेव द्वारा किया जाये. यह सनातन धर्म के शैव–शाक्त मत की भावना संग भक्तों के लिए आस्था की बड़ी बात होगी.