ETV Bharat / state

पेशेवर अपराधियों ने किया था ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र का अपहरण, छह गिरफ्तार - Six People Arrested - SIX PEOPLE ARRESTED

Kidnapping Case. गिरिडीह के ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास के अपहरणकांड में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, कारतूस बरामद किया गया है.

six-people-arrested-in-kidnapping-case-of-rural-doctor-son
अपहरण मामले में छह लोग गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:36 PM IST

गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण पेशेवर अपराधियों ने किया था. जिन अपराधियों ने पवन का अपहरण किया था उन सभी छह शातिरों को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कांड का मास्टरमाइंड देवरी थाना क्षेत्र के कोसोंगोदोदिघी गांव निवासी संजय पासवान भी शामिल है.

संजय के अलावा संजय राम, पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी का सद्दाम अंसारी, नवडीहा ओपी क्षेत्र के बेरहाडीह का राजकुमार वर्मा, जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा का महेश कुमार वर्मा, गावां थाना क्षेत्र के निवासी मो. मुजफ्फर शामिल है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ अपहरण की घटना में इस्तेमाल की गई मारुति ओमनी कार, अपहृत पवन की बाइक समेत चार बाइक, छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि 13 जून को चतरो निवासी पवन दास का अपहरण अपनी दुकान से घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कर लिया था. इस मामले को लेकर लक्षमण दास के लिखित आवेदन पर देवरी थाना में कांड अंकित करवाया था. घटना के प्रकाश में आते ही एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने 12 घंटे के अंदर पवन कुमार को बिरनी के पेशम जंगल से बरामद कर लिया था. इसके बाद अनुसंधान के क्रम में अपराधियों की पहचान की गई और सभी को गिरफ्तार किया गया.

लूट की वैन से घटना को दिया अंजाम

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना व रेकी में प्रयुक्त तीन मोटरसाकिलों को बरामद किया गया है. बताया गया कि छापेमारी के क्रम में बरामद मारुती ओमनी वैन 4 जून 24 को पचम्बा थाना क्षेत्र के सुगासार से इन्हीं अपराधर्कियों के द्वारा लूटी गई थी.

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास

सद्दाम अंसारी (पिता - निसार अंसारी) के खिलाफ का मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 157/19, नगर थाना कांड सं. 53/19, जमुआ थाना कांड सं. 330/22, 340/22, पीरटांड थाना कांड सं. 44/22, धनवार थाना कांड सं. 255/22, बगोदर थाना कांड सं. 155/22 दर्ज है. इसी तरह महेश कुमार वर्मा के खिलाफ जमुआ थाना कांड सं. 118/21, जमुआ थाना कांड सं. 20/22, राज कुमार वर्मा के खिलाफ बेंगाबाद थाना कांड सं. 277/22, मो. मोजफ्फर के खिलाफ गावां थाना कांड सं. 36/23, संजय हाजरा के खिलाफ जमुआ थाना कांड सं. 291/22, संजय राम के खिलाफ जमुआ थाना कांड संख्या 251/21, देवरी थाना कांड संख्या 175/22 दर्ज है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुनि प्रमोद कुमार सिंह, पुनि पास्कल टोप्पो, पुनि श्याम किशोर महतो, पुनि शैलेश प्रसाद, पुनि मंटू कुमार, पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाल, पुअनि सोनु कुमार साहु, पुअनि मणिकांत कुमार, पुअनि दीपक कुमार, पुअनि धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुअनि नीरज कुमार, पुअनि नन्दु कुमार पाल, पुअनि गणेश कुमार यादव, देवरी थाना, तकनिकी शाखा की टीम, सहायक आरक्षी विनय कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: खूंटी में पहली बार सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित लोगों को मिलेगी पेंशन, स्वामी विवेकानंद दिव्यांग स्वावलंबन योजना को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें: डीवीसी चेयरमैन ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग की बैठक

गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण पेशेवर अपराधियों ने किया था. जिन अपराधियों ने पवन का अपहरण किया था उन सभी छह शातिरों को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कांड का मास्टरमाइंड देवरी थाना क्षेत्र के कोसोंगोदोदिघी गांव निवासी संजय पासवान भी शामिल है.

संजय के अलावा संजय राम, पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी का सद्दाम अंसारी, नवडीहा ओपी क्षेत्र के बेरहाडीह का राजकुमार वर्मा, जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा का महेश कुमार वर्मा, गावां थाना क्षेत्र के निवासी मो. मुजफ्फर शामिल है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ अपहरण की घटना में इस्तेमाल की गई मारुति ओमनी कार, अपहृत पवन की बाइक समेत चार बाइक, छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि 13 जून को चतरो निवासी पवन दास का अपहरण अपनी दुकान से घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कर लिया था. इस मामले को लेकर लक्षमण दास के लिखित आवेदन पर देवरी थाना में कांड अंकित करवाया था. घटना के प्रकाश में आते ही एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने 12 घंटे के अंदर पवन कुमार को बिरनी के पेशम जंगल से बरामद कर लिया था. इसके बाद अनुसंधान के क्रम में अपराधियों की पहचान की गई और सभी को गिरफ्तार किया गया.

लूट की वैन से घटना को दिया अंजाम

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना व रेकी में प्रयुक्त तीन मोटरसाकिलों को बरामद किया गया है. बताया गया कि छापेमारी के क्रम में बरामद मारुती ओमनी वैन 4 जून 24 को पचम्बा थाना क्षेत्र के सुगासार से इन्हीं अपराधर्कियों के द्वारा लूटी गई थी.

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास

सद्दाम अंसारी (पिता - निसार अंसारी) के खिलाफ का मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 157/19, नगर थाना कांड सं. 53/19, जमुआ थाना कांड सं. 330/22, 340/22, पीरटांड थाना कांड सं. 44/22, धनवार थाना कांड सं. 255/22, बगोदर थाना कांड सं. 155/22 दर्ज है. इसी तरह महेश कुमार वर्मा के खिलाफ जमुआ थाना कांड सं. 118/21, जमुआ थाना कांड सं. 20/22, राज कुमार वर्मा के खिलाफ बेंगाबाद थाना कांड सं. 277/22, मो. मोजफ्फर के खिलाफ गावां थाना कांड सं. 36/23, संजय हाजरा के खिलाफ जमुआ थाना कांड सं. 291/22, संजय राम के खिलाफ जमुआ थाना कांड संख्या 251/21, देवरी थाना कांड संख्या 175/22 दर्ज है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुनि प्रमोद कुमार सिंह, पुनि पास्कल टोप्पो, पुनि श्याम किशोर महतो, पुनि शैलेश प्रसाद, पुनि मंटू कुमार, पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाल, पुअनि सोनु कुमार साहु, पुअनि मणिकांत कुमार, पुअनि दीपक कुमार, पुअनि धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुअनि नीरज कुमार, पुअनि नन्दु कुमार पाल, पुअनि गणेश कुमार यादव, देवरी थाना, तकनिकी शाखा की टीम, सहायक आरक्षी विनय कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: खूंटी में पहली बार सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित लोगों को मिलेगी पेंशन, स्वामी विवेकानंद दिव्यांग स्वावलंबन योजना को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें: डीवीसी चेयरमैन ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग की बैठक

Last Updated : Jun 20, 2024, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.