जयपुर. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई. कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर एक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शैफाली कुशवाहा ने इन्हें भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पाक विस्थापित खुश नजर आए और इसके लिए उन्होंने जयपुर जिला प्रशासन का आभार भी जताया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैफाली कुशवाह ने कविता बाई, निर्मल दास, शभागुमल, पूरी बाई, मुकेश लाल और शंकर लाल को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा. शैफाली कुशवाहा ने बताया कि अब तक जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 325 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. करीब 45 लोगों की फाइल पेंडिंग है, जिसे भी जल्द से जल्द पूरा कर इन्हें भी भारतीय नागरिकता दी जाएगी. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ही पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी जाती है.
पढ़ें: पाक विस्थापितों को अब मिलेगी भारत की नागरिकता, ऑनलाइन आवेदनों की जांच हुई शुरू
खुशी का किया इजहार: भारतीय नागरिक बनने के बाद शंकर लाल ने खुशी का इजहार किया और कहा कि अब उन्हें कारोबार में फायदा होगा. उन्होंने बताया कि बिना प्रमाण पत्र के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कारोबार में दिक्कत हो रही थी और अपना शहर छोड़ कर बाहर भी नहीं जान सकते थे. उन्होंने कहा कि वह 1988 से भारतीय नागरिक बनने का इंतजार कर रहे थे. लंबे समय बाद उनका यह सपना पूरा हुआ.
पाक में माहौल खराब: शंकर लाल ने कहा कि हिंदुओं के लिए पाकिस्तान में माहौल बिल्कुल भी ठीक नहीं है. पाक में हिंदुओं के लिए जीना बहुत मुश्किल है, वहां उनकी कोई इज्जत नहीं है.भारत अपना देश है और यहां अपने लोग रहते हैं, इसलिए हम लोग यहां रहने आए हैं. बता दें कि जयपुर जिला प्रशासन की ओर से पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी जाती है. पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दिलाने में निमित्तेकम संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.