ETV Bharat / state

शादी के बाद विदाई के समय गहने और रुपये लेकर दुल्हन हुई फरार, 6 साथी गिरफ्तार - Sonbhadra News - SONBHADRA NEWS

सोनभद्र में एक लाख 80 हजार नगद और गहने लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन के साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लुटेरी दुल्हन अभी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 7:42 PM IST

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने दी जानकारी.

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के 6 सदस्यों में गिरफ्तार किया है. इस गैंग में चार महिलाओं के साथ मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं. गैंग में शामिल सदस्यों द्वारा अन्य प्रदेशों के लोगों को शादी करने का झांसा देकर उनसे रुपयों और गहनों की मांग करते थे. वहीं, शादी के बाद दुल्हन गहने और रुपये लेकर भाग जाती थी.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने 1,80000 रुपए और गहने लिए जाने की बात कहते हुए इस गैंग के बारे में बताया था, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.. इस गैंग में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 180000 और मंगलसूत्र, पायल और बिछिया देने के बाद जब विदाई का समय आया तो दुल्हन मौके से फरार हो गई. इसके बाद जब पूछताछ की गई तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन पर और पैसे देने का यह कहकर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह लोग अवैधानिक तरीके से शादी कर रहे हैं.

एडिशनल एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज के चुर्क मोड़ के पास से इस गैंग को लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में रामपुर बड़कुनिया थाना क्षेत्र निवासी नीरज सिंह, सरोज हरिजन और चुर्क निवासी महिला गीता यादव को गिरफ्तार किया. वहीं, मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी फ़ूलगेना साकेत,सीमा साकेत और गिरिजा कुमारी को भी गिरफ्तार किया है. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज सभी जेल भेज दिया गया है.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने एक लाख 80 हजार रुपए और गहने लेकर फरार होने वाली लुटेरी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है. इस गिरोह का पुराना आपराधिक इतिहास है. इसी तरह के मामले का एक अन्य मुकदमा भी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ जोधपुर का दूल्हा; शादी के बाद होटल जाते समय ऑटो से कूदकर हो गई फरार

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने दी जानकारी.

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के 6 सदस्यों में गिरफ्तार किया है. इस गैंग में चार महिलाओं के साथ मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं. गैंग में शामिल सदस्यों द्वारा अन्य प्रदेशों के लोगों को शादी करने का झांसा देकर उनसे रुपयों और गहनों की मांग करते थे. वहीं, शादी के बाद दुल्हन गहने और रुपये लेकर भाग जाती थी.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने 1,80000 रुपए और गहने लिए जाने की बात कहते हुए इस गैंग के बारे में बताया था, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.. इस गैंग में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 180000 और मंगलसूत्र, पायल और बिछिया देने के बाद जब विदाई का समय आया तो दुल्हन मौके से फरार हो गई. इसके बाद जब पूछताछ की गई तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन पर और पैसे देने का यह कहकर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह लोग अवैधानिक तरीके से शादी कर रहे हैं.

एडिशनल एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज के चुर्क मोड़ के पास से इस गैंग को लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में रामपुर बड़कुनिया थाना क्षेत्र निवासी नीरज सिंह, सरोज हरिजन और चुर्क निवासी महिला गीता यादव को गिरफ्तार किया. वहीं, मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी फ़ूलगेना साकेत,सीमा साकेत और गिरिजा कुमारी को भी गिरफ्तार किया है. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज सभी जेल भेज दिया गया है.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने एक लाख 80 हजार रुपए और गहने लेकर फरार होने वाली लुटेरी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है. इस गिरोह का पुराना आपराधिक इतिहास है. इसी तरह के मामले का एक अन्य मुकदमा भी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ जोधपुर का दूल्हा; शादी के बाद होटल जाते समय ऑटो से कूदकर हो गई फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.