ETV Bharat / state

'आप लोग जिंदाबाद रहिए और हमको मुर्दाबाद...', विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर भड़के नीतीश कुमार - बिहार विधानसभा का बजट सत्र

Bihar Budget Session 2024: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है. बजट सत्र के दौरान आज भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी यात्रा को लेकर सदन में उपस्थित नहीं हैं, लेकिन उनके नहीं रहने पर भी विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में लगा है.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 2:04 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के कारण बजट सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी अनुपस्थिति में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रहा है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू हुई. इसके बाद शून्य काल और ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.

विपक्षी सदस्यों ने नीतीश मुर्दाबाद के लगाए नारेः सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और बीजेपी के विधायक शैलेंद्र पर दलितों के अपमान का आरोप लगा रहे हैं और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. उधर विपक्षी सदस्यों के मुर्दाबाद का नारा लगाने पर मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि कहा आप लोग कहते रहिए मुझे मुर्दाबाद, लेकिन आप लोग जिंदाबाद रहिये. आप लोग जिंदा रहिए हम मुर्दा रहेंगे लेकिन आप इसी में समाप्त हो जाइयेगा.

सीएम नीतीश ने केके पाठक का किया बचावः वहीं स्कूल की टाइमिंग बदले जाने को लेकर आज भी सदन में सवाल उठे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि केके पाठक सबसे ईमानदार हैं, आप लोग हटाने के लिए कह रहे हैं यह गलत है. इस पर नाराज विपक्षी सदस्य सदन के अंदर ही धरना पर बैठे हैं.

विभागीय बजट पर होगी चर्चाः इससे पहले प्रश्न काल 11 बजे से शुरू हुआ. प्रश्न काल में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का उत्तर होने हैं. सदस्यों के प्रश्नों का विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल होगा. जिसमें पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषय को उठाएंगे और सरकार के संज्ञान में लाएंगे.

12 फरवरी से शुरू हुआ है सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हुआ है और बजट सत्र का आज छठा दिन है. पिछले दो दिनों से तेजस्वी यादव सदन में भाग नहीं ले रहे हैं और आज भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने की संभावना कम ही है. नेता विरोधी दल की अनुपस्थिति में भी विपक्ष कई मुद्दों पर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामनेः मंगलवार को भी शिक्षा के मामले में जमकर हंगामा हुआ. बाद में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा विपक्षी सदस्यों की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे करने का निर्देश भी दिया. वहीं शिक्षक बहाली में क्रेडिट लेने को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक झोक हुई.

ये भी पढे़ंः शिक्षक बहाली पर क्रेडिट लेने के विवाद में आमने-सामने हुए विजय चौधरी और चंद्रशेखर, जमकर साधा निशाना

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के कारण बजट सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी अनुपस्थिति में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रहा है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू हुई. इसके बाद शून्य काल और ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.

विपक्षी सदस्यों ने नीतीश मुर्दाबाद के लगाए नारेः सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और बीजेपी के विधायक शैलेंद्र पर दलितों के अपमान का आरोप लगा रहे हैं और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. उधर विपक्षी सदस्यों के मुर्दाबाद का नारा लगाने पर मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि कहा आप लोग कहते रहिए मुझे मुर्दाबाद, लेकिन आप लोग जिंदाबाद रहिये. आप लोग जिंदा रहिए हम मुर्दा रहेंगे लेकिन आप इसी में समाप्त हो जाइयेगा.

सीएम नीतीश ने केके पाठक का किया बचावः वहीं स्कूल की टाइमिंग बदले जाने को लेकर आज भी सदन में सवाल उठे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि केके पाठक सबसे ईमानदार हैं, आप लोग हटाने के लिए कह रहे हैं यह गलत है. इस पर नाराज विपक्षी सदस्य सदन के अंदर ही धरना पर बैठे हैं.

विभागीय बजट पर होगी चर्चाः इससे पहले प्रश्न काल 11 बजे से शुरू हुआ. प्रश्न काल में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का उत्तर होने हैं. सदस्यों के प्रश्नों का विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल होगा. जिसमें पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषय को उठाएंगे और सरकार के संज्ञान में लाएंगे.

12 फरवरी से शुरू हुआ है सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हुआ है और बजट सत्र का आज छठा दिन है. पिछले दो दिनों से तेजस्वी यादव सदन में भाग नहीं ले रहे हैं और आज भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने की संभावना कम ही है. नेता विरोधी दल की अनुपस्थिति में भी विपक्ष कई मुद्दों पर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामनेः मंगलवार को भी शिक्षा के मामले में जमकर हंगामा हुआ. बाद में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा विपक्षी सदस्यों की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे करने का निर्देश भी दिया. वहीं शिक्षक बहाली में क्रेडिट लेने को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक झोक हुई.

ये भी पढे़ंः शिक्षक बहाली पर क्रेडिट लेने के विवाद में आमने-सामने हुए विजय चौधरी और चंद्रशेखर, जमकर साधा निशाना

Last Updated : Feb 21, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.