पलामूः जिला पुलिस ने दो स्कूली के छात्रों के अपहरण का खुलासा कर दिया है. स्कूली छात्रों के अपहरण कांड से जुड़े चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के संत जेवियर स्कूल में पढ़ाई करने वाले एक छात्र को छह युवकों ने अपहरण किया था.
#पलामू पुलिस
— Palamu Police (@policepalamau) September 6, 2024
**शहर थाना कांड सं० 319/24 दिनांक 05.09.24 धारा 126 (2)/115(2)/140 (3)/3 (5) बी०एन०एस० के कांड में शामिल 04 अपहरणकर्ता को विधिवत गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग किये गये 02 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। 1/4
@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS pic.twitter.com/NcfVhtoWam
छात्र का अपहरण करने के बाद आरोपी छात्र को लेकर गुरियाही के इलाके में लेकर गए थे. वहां छात्र के साथ मारपीट की गई. बाद में नाबालिग छात्र के माध्यम से मेदिनीनगर के कचहरी से एक और छात्र का अपहरण किया गया. उस छात्र को भी आरोपी गुरियाही के इलाके में लेकर गए. दूसरे छात्र के अपहरण की घटना के बाद परिजनों को जानकारी मिल गई. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.
इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने संज्ञान लिया और मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में दोनों नाबालिग को रिकवर किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी प्रशांत तिवारी सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव, नीरज कुमार टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुरी, कुंदन कुमार बारालोटा, बैभव भास्कर चरकी भट्ठा मेदिनीनगर के रहने वाले हैं.
पारिवारिक विवाद में अपहरण, शुरुआत में गलत लड़के को किया था अगवा
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रशांत तिवारी और दूसरे अपहृत नाबालिग के बीच पारिवारिक था. इसी विवाद में अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि दोनों नाबालिग 10वीं के छात्र हैं. पहले नाबालिग के अपहरण के बाद आरोपियों को एहसास हुआ कि उन्हें दूसरे लड़के का अपहरण करना है. दोनों नाबालिग आपस में मित्र हैं. दूसरे नाबालिग का मेदिनीनगर के कचहरी से अपहरण किया गया था. छह आरोपियों ने मिलकर अपहरण किया था, चार गिरफ्तार हुए हैं. इस छापेमारी में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार मेहता, गुलशन बिरुआ, एएसआई इन्द्रदेव पासवान शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- पांच महीने पहले पत्नी ने पति के साथ मिलकर रची थी साजिश, जमशेदपुर के अपराधी को भी प्लान में किया शामिल - Kidnapping case
इसे भी पढे़ं- लड़कियों को लिफ्ट देना पड़ा भारी! अपहरण कर शख्स की हत्या - Murder In Koderma
इसे भी पढ़ें- सरायकेला एसपी का खुलासाः 20 लाख की फिरौती को लेकर डॉक्टर की हत्या - Doctor murder