सिवान : बिहार के सिवान में बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नाथू छाप पंचायत के मीरपुर गांव निवासी सुरेश गिरी के पुत्र अरविंद गिरी आज अचानक गांव के ही फुलवारी में अपने आप को गोली मार कर खुदकुशी कर लिया है.
सिवान में बीजेपी नेता ने किया सुसाइड : गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा कि अरविंद गिरी को गोली लगी है. उसके पास में ही एक रिवाल्वर पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही दलबल के साथ सदर एजीपीओ मौके पर पहुंचे और घायल को कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
FSL की टीम कर रही जांच : मौके पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है. गांव के मुखिया दिनेश ओझा ने ईटीवी भारत के संवाददाता को बताया कि ''मृतक का गांव में ही जनरल स्टोर चलता है और वह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं. उनकी पत्नी एएनएम हैं जो सारण जिले के एकमा स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड हैं. मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है जो राजस्थान में जॉब करते हैं.'' खबर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका था.
क्या कहती है पुलिस : भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया की आत्महत्या करने की सूचना पर उनकी टीम गांव में पहुंची थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है. खुदकुशी क्यों की इसकी भी जांच जारी है.
''सूचना मिली थी कि एक शख्स ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हर बिंदू पर पुलिस छानबीन कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- थाना प्रभारी, मुफस्सिल
ये भी पढ़ें-