जयपुर. सोमवार को भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं, जयपुर, बूंदी, टोंक, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बताई है.
कहां कितनी बारिश : बीते 24 घंटे की अगर बात की जाए, तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश करौली में करीब 400 मिमी यानी 16 इंच दर्ज की गई है. इसके अलावा टोंक के निवाई में 137 मिली मीटर, करौली के श्री महावीर जी में 118 मिली मीटर, बारां में 115 मिमी, सिकराय में 108 मिमी और राजधानी जयपुर में करीब 100 मिमी यानी 4 इंच बारिश हुई. इस बीच करौली के हिंडौन में 93 मिली मीटर बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की है. लेकिन बीते दिनों से जारी बारिश के बाद जल भराव की स्थिति के बीच निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
आंकड़ों में दर्ज बारिश : कहां कितनी हुई बारिश
- करौली : 400 मिमी
- निवाई : 137 मिमी
- श्री महावीरजी : 118 मिमी
- बारां : 115 मिमी
- सिकराय : 108 मिमी
- जयपुर : 98 मिमी
- हिण्डौनसिटी : 93 मिमी
आज सुबह यहां बारिश का दौर जारी : सोमवार सुबह राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लगातार बारिश का दौर बना रहा. जयपुर में काले बादलों के बीच रुक-रुक कर बरसात हो रही है. जिले के चाकसू कस्बे में तेज बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है. ढूढ नदी में आए तेज बहाव से चाकसू कोटखावदा स्टेट हाइवे के ऊपर बनी रपट से तेज पानी बह रहा है. अधिकांश बांध और तालाब पूरा भरने से पाल टूटने का खतरा है. तो वहीं कोटपूतली के बानसूर में लगातार बारिश के चलते मकानों के चारो ओर पानी भर गया. यहां बंजारा बस्ती के 50 घरों का रास्ता बंद हो गया.
करौली में सबसे ज्यादा बारिश: करौली जिला मुख्यालय पर आज फिर आफत की बरसात शुरू हुई. अल सुबह 4:30 बजे से हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगों की चिंता फिर बढ़ा दी है . गणेश गेट-बग्गी खाना क्षेत्र, होली खिड़किया, वीर हनुमान, शिव कॉलोनी, रोडवेज बस-स्टैंड स्टेडियम क्षेत्र, रामनगर, मंडरायल मार्ग पुलिया क्षेत्र, NH-11b कलेक्ट्रेट मार्ग और एसपी कार्यालय सहित कई कॉलोनी मोहल्लों के प्रवेश मार्ग और घरों में जलभराव से परेशानी हो रही है. उधर हिण्डौन सिटी में बाढ़ के हालात के बीच फिर से आफत की बारिश शुरू हो गई है. रात भर बारिश नहीं होने के बाद लोगों ने और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. बारिश के कारण बाजार और कॉलोनियों में जल स्तर बढ़ने का खतरा है. डेम्प रोड, कटरा बाजार सहित अन्य बाजारों में तीन दिन से भरा हुआ पानी अब भी बाढ़ का एहसास करवा रहा है. सीकर के श्रीमाधोपुर में भी रात से बारिश का दौर जारी है. शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोग परेशान है. श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 49 और अजीतगढ़ ब्लॉक में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बीसलपुर और पांचना बांध से यह खबर : प्रदेश की राजधानी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 8:00 बजे तक 312.26 आरएल मीटर पहुंच गया. बांध तक पानी पहुंचाने वाली त्रिवेणी नदी फिलहाल 2.80 मीटर के उफान पर बह रही है. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, फिलहाल बांध में कुल क्षमता का 48. 72 फीसदी पानी पहुंच चुका है. करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से राहत की खबर है. अब पांचना बांध से जल निकासी कम कर दी गई है. बांध के 4 गेट बंद करने के बाद 2 गेट खोलकर 2600 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. इसके पहले रविवार को 6 गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक जल निकासी की गई थी. अब बांध का जलस्तर है 258.05 मीटर है, जबकि कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है.