ETV Bharat / state

यूपी सरकार की पहल: सीतापुर में 107 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेड वाला बहुमंजिला अस्पताल - New Hospital in Sitapur - NEW HOSPITAL IN SITAPUR

योगी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत सीतापुर में 200 बेड वाला बहुमंजिला अस्पताल बनाने का निर्णय लिया. अस्पताल का निर्माण 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

सीतापुर में बनेगा बहुमंजिला अस्पताल.
सीतापुर में बनेगा बहुमंजिला अस्पताल. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 7:44 PM IST

लखनऊ : यूपी सरकार ने सीतापुर में 200 बेड के जिला अस्पताल के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अस्पताल नियोजन विभाग की देखरेख में ईपीसी मोड में 107 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने की अवधि निर्धारित की गई है. सीएम योगी के विजन अनुसार इस पुरुष जिला अस्पताल को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निर्मित किया जाएगा. निर्माण व विकास कार्यों को गति देने के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) समेत विभिन्न प्रकार की मॉनिटरिंग रिपोर्ट्स तैयार किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अस्पताल को बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, सोलर पैनल, पब्लिक एड्रेस व कंप्यूटराइज्ड कम्यूनिकेशन तथा सीसीटीवी सर्विलांस जैसी सुविधाओं से युक्त होगा. अस्पताल को चार मंजिला बनाया जाएगा, जिसके विभिन्न तलों पर अलग-अलग चिकित्सा खंड होंगे.


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह के अनुसार सीतापुर में 200 बेड युक्त पुरुष जिला अस्पताल के निर्माण को लेकर विभिन्न चरणों को पूरा करने की डेडलाइन तैयार कर ली गई है. निर्माण समेत सभी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 75 दिन की कार्य अवधि में डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट व आर्किटेक्चरल डिजाइन को पूरा किया जाएगा. यह कार्य पूरा होने तथा स्वीकृति प्राप्त होने के बाद 18 महीनों की निर्धारित अवधि (वर्षा अवधि के अतिरिक्त) में सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. इस दौरान डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के लिए 36 महीने की अवधि निर्धारित की गई है.


परियोजना के अंतर्गत पुरुष जिला अस्पताल को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाएगा. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड (यूपीईसीबीसी) के नियमों के अनुसार किया जाएगा. यहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सोलर एनर्जी इनेबल्ड सेटअप को स्थापित किया जाएगा. वेस्ट मटेरियल के निस्तारण के लिए बिल्डिंग मटेरियल एंड टेक्निकल काउंसिल (बीएमटीपीसी) के मानकों का पालन किया जाएगा. परियोजना के अंतर्गत अस्पताल की इमारत में भूतल पर ओपीडी, वेटिंग हॉल, दो ओटी, आईसीयू व एग्जामिनेशन कक्षों का निर्माण किया जाएगा. प्रथम तल पर चार ओटी, कॉन्फ्रेंस हॉल, एग्जामिनेशन व सीएमएस कक्ष, दूसरे तल पर सर्जिकल वार्ड, ईएनटी वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, हाउसकीपिंग एरिया, किचन, डॉक्टर्स व नर्स रेस्ट रूम, वॉशिंग एरिया, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी तथा एक्सरे रूम का निर्माण किया जाएगा.



परियोजना के अंतर्गत तीसरे तल पर आईसीयू, बर्न वार्ड, जनरल वार्ड, ऑर्थो वार्ड, आइसोलेशन वॉर्ड व वेटिंग लाउंज आदि का निर्माण किया जाएगा. चौथे तल पर मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्ट रूम, लाइब्रेरी, सेंट्रल स्टोर, वेटिंग एरिया, पेंट्री व किचन तथा मनोरंजन कक्ष समेत विभिन्न प्रकार के वॉर्ड्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आवासीय परिसर के अंतर्गत टाइप वन, टाइप टू, टाइप थ्री व टाइप फोर के अंतर्गत विभिन्न कैपेसिटी के आवासीय भवनों का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही भवन को वीआरवी वातानुकूलन, मीटिंग रूम में पैनलिंग के कार्य, फॉल्स सीलिंग, ग्लास कैनोपी, एलएएन एक्सेस, सीसीटीवी कवरेज तथा इलेक्ट्रिक सब स्टेशन समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीतापुर जिला अस्पताल में महिला के बाल पकड़ नर्स ने बेड पर धकेला, Video Viral

यह भी पढ़ें : सीतापुर जिला अस्पताल में एक बेड पर हो रहा तीन मरीजों का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.