ETV Bharat / state

'दो बार कर दी गड़बड़, अब कभी गलती नहीं होगी', जनता से CM नीतीश का वादा - NITISH KUMAR - NITISH KUMAR

SITAMARHI LOK SABHA SEAT: सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में रैली को संबोधित करते हुए राजद पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दो बार गलती कर दी है और उनके साथ चले गए. अब जीवन में कभी गलती नहीं होगी. सामने वाला काम नहीं करता है सिर्फ झूठ बोलता है. उससे सावधान रहे. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में सीएम नीतीश कुमार राजद पर गरजे
सीतामढ़ी में सीएम नीतीश कुमार राजद पर गरजे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 4:58 PM IST

सीतामढ़ी में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में नीतीश कुमार ने सोमवार को सभा को संबोधित किया. पुपरी के राजबाग मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार गलती हो गई है, अब गलती नहीं होगी. सामने वाला झूठा है, उससे सावधान रहे.

दो बार गलती हो गई अब गलती नहीं होगी: जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दो बार गलती कर दी है. उनके साथ चले गए अब जीवन में कभी गलती नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के सरकार में हमने मुसलमान के कब्रगाहो की घेराबंदी करवाई, मदसों को मान्यता दिया और लालू के राज में क्या हुआ लालू के राज में दंगा हुआ. लालू ने हिंदू मुस्लिम किया, लेकिन हमने सबका विकास किया मुसलमान को भी उनका हक देने का काम किया है.

"दो बार गलती हो गई है, अब गलती नहीं होगी. सामने वाला झूठा है. उससे सावधान रहिए. इसलिए जेडीयू के प्रत्याशी सभापति देवेशचंद्र ठाकुर को भारी मतों से विजय बनाएं. क्योंकि इस बार देश में 400 पार और बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन की झोली में आएगी." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

हमने मंदिर की भी घेराबंदी करवाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने मुसलमान के कब्रगाह की गहरा बंदी करवाने का काम किया तो वहीं हिंदुओं के मठ और मंदिर की घेराबंदी करवाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने देश और बिहार में सड़क पुल पुलिया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का काम किया.

देवेशचंद्र ठाकुर के समर्थन में वोट देने की अपील की: मुख्यमंत्री ने कहा कि सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने भी आप लोगों के लिए काम किया है. आज मजदूरी देने का समय है. हम आप से निवेदन करने आए हैं कि सीतामढ़ी के विकास को लेकर आप अपना एक-एक मत तीर्थ पर देकर देवेश चंद्र ठाकुर को विजय बनाएं. मौके पर सांसद संजय झा, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, भाजपा नेता देवेंद्र शाह, अरुण झा, मोहम्मद खलील अंसारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

'बीच में हमसे 2 बार गड़बड़ी हुई थी..' फिर नीतीश ने लालू पर कसा तंज, बोले- 'परिवार को धंधा बनाया' - CM Nitish Kumar On Lalu Family

'पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हो सकते हैं सीएम नीतीश'- JDU MLC संजय गांधी - Lok Sabha Elections 2024

'RJD के साथ मेरा दम घुट रहा था, अब स्वतंत्र हैं', अररिया चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने खोले कई राज - Araria Lok Sabha Seat

सीतामढ़ी में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में नीतीश कुमार ने सोमवार को सभा को संबोधित किया. पुपरी के राजबाग मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार गलती हो गई है, अब गलती नहीं होगी. सामने वाला झूठा है, उससे सावधान रहे.

दो बार गलती हो गई अब गलती नहीं होगी: जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दो बार गलती कर दी है. उनके साथ चले गए अब जीवन में कभी गलती नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के सरकार में हमने मुसलमान के कब्रगाहो की घेराबंदी करवाई, मदसों को मान्यता दिया और लालू के राज में क्या हुआ लालू के राज में दंगा हुआ. लालू ने हिंदू मुस्लिम किया, लेकिन हमने सबका विकास किया मुसलमान को भी उनका हक देने का काम किया है.

"दो बार गलती हो गई है, अब गलती नहीं होगी. सामने वाला झूठा है. उससे सावधान रहिए. इसलिए जेडीयू के प्रत्याशी सभापति देवेशचंद्र ठाकुर को भारी मतों से विजय बनाएं. क्योंकि इस बार देश में 400 पार और बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन की झोली में आएगी." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

हमने मंदिर की भी घेराबंदी करवाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने मुसलमान के कब्रगाह की गहरा बंदी करवाने का काम किया तो वहीं हिंदुओं के मठ और मंदिर की घेराबंदी करवाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने देश और बिहार में सड़क पुल पुलिया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का काम किया.

देवेशचंद्र ठाकुर के समर्थन में वोट देने की अपील की: मुख्यमंत्री ने कहा कि सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने भी आप लोगों के लिए काम किया है. आज मजदूरी देने का समय है. हम आप से निवेदन करने आए हैं कि सीतामढ़ी के विकास को लेकर आप अपना एक-एक मत तीर्थ पर देकर देवेश चंद्र ठाकुर को विजय बनाएं. मौके पर सांसद संजय झा, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, भाजपा नेता देवेंद्र शाह, अरुण झा, मोहम्मद खलील अंसारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

'बीच में हमसे 2 बार गड़बड़ी हुई थी..' फिर नीतीश ने लालू पर कसा तंज, बोले- 'परिवार को धंधा बनाया' - CM Nitish Kumar On Lalu Family

'पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हो सकते हैं सीएम नीतीश'- JDU MLC संजय गांधी - Lok Sabha Elections 2024

'RJD के साथ मेरा दम घुट रहा था, अब स्वतंत्र हैं', अररिया चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने खोले कई राज - Araria Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.