ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पुजारी की चाकू गोदकर हत्या, अपराधियों ने अष्टधातु की मूर्तियों के लिए खेला खूनी खेल - MURDER AND LOOT IN SITAMARHI - MURDER AND LOOT IN SITAMARHI

CRIMINALS MURDERED THE PRIEST: सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर अष्टधातु की मूर्ति लूट ली. पुजारी की हत्या के बाद इलाके में सनसनी है वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, पढ़िये पूरी खबर

सीतामढ़ी में पुजारी की हत्या
सीतामढ़ी में पुजारी की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 3:54 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार की रात अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक मंदिर की पुजारी की हत्या कर दी. घटना जिले के बेलसंड थाना इलाके के जाफरपुर गांव की है. इस घटना के बाद आस-पास के सैकड़ों लोग मंदिर के पास जमा हो गये और इस घटना पर विरोध जताया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

लूट का विरोध किया तो कर डाली हत्याः जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस लुटेरों ने बेलसंड थाना इलाके के जाफरपुर गांव के एक अति प्राचीन मंदिर में स्थापित अष्टधातु मूर्ति की लूट की नीयत से धावा बोल दिया. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. पुजारी की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली.

मोतिहारी के रहनेवाले थे पुजारीः बताया जाता है कि पुजारी का नाम महंत राम इकबाल दास था और वो मोतिहारी जिले के भंडारी के रहनेवाले थे. महंत राम इकबाल दास काफी लंबे समय से मंदिर में पूजा-पाठ का काम करते थे. पुजारी की हत्या के बाद बेलसंड डीएसपी रवि शंकर प्रसाद और बेलसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की.

"पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसको लेकर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. गांववालों ने बताया कि पुजारी की हत्या कर राम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्तियों की लूट हुई है. सभी मूर्तियां अष्टधातु की बनी हुई हैं. फिलहाल छानबीन चल रही है."- नवलेश कुमार आजाद, थानाध्यक्ष, बेलसंड

घटना से लोगों में नाराजगीः वहीं इस सनसनीखेज लूट और पुजारी की हत्या के बाद इलाके के लोगों में गहरा रोष है. लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.

ये भी पढ़ेंःनेपाल के पूर्व मंत्री की हत्या, फार्म हाउस में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस - Nepal Former Minister murder

'पूजा' की आवाज सुनकर 'नेताजी' ने लाखों लुटा दिए, पुलिस ने बताया वो तो... - CYBER FRAUD IN SITAMARHI

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार की रात अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक मंदिर की पुजारी की हत्या कर दी. घटना जिले के बेलसंड थाना इलाके के जाफरपुर गांव की है. इस घटना के बाद आस-पास के सैकड़ों लोग मंदिर के पास जमा हो गये और इस घटना पर विरोध जताया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

लूट का विरोध किया तो कर डाली हत्याः जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस लुटेरों ने बेलसंड थाना इलाके के जाफरपुर गांव के एक अति प्राचीन मंदिर में स्थापित अष्टधातु मूर्ति की लूट की नीयत से धावा बोल दिया. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. पुजारी की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली.

मोतिहारी के रहनेवाले थे पुजारीः बताया जाता है कि पुजारी का नाम महंत राम इकबाल दास था और वो मोतिहारी जिले के भंडारी के रहनेवाले थे. महंत राम इकबाल दास काफी लंबे समय से मंदिर में पूजा-पाठ का काम करते थे. पुजारी की हत्या के बाद बेलसंड डीएसपी रवि शंकर प्रसाद और बेलसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की.

"पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसको लेकर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. गांववालों ने बताया कि पुजारी की हत्या कर राम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्तियों की लूट हुई है. सभी मूर्तियां अष्टधातु की बनी हुई हैं. फिलहाल छानबीन चल रही है."- नवलेश कुमार आजाद, थानाध्यक्ष, बेलसंड

घटना से लोगों में नाराजगीः वहीं इस सनसनीखेज लूट और पुजारी की हत्या के बाद इलाके के लोगों में गहरा रोष है. लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.

ये भी पढ़ेंःनेपाल के पूर्व मंत्री की हत्या, फार्म हाउस में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस - Nepal Former Minister murder

'पूजा' की आवाज सुनकर 'नेताजी' ने लाखों लुटा दिए, पुलिस ने बताया वो तो... - CYBER FRAUD IN SITAMARHI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.