ETV Bharat / state

पंचतत्त्व में विलीन हुए बीजेपी नेता प्रभात झा, अंतिम यात्रा में शामिल हुए बिहार और एमपी के BJP नेता - PRABHAT JHA

PRABHAT JHA LAST RITES: बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रभात झा पंचतत्व में विलीन हो गये. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के कोरियाही में किया गया. प्रभात झा को अंतिम विदाई देने के लिए बिहार और एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी, पढ़िये पूरी खबर

पंचतत्त्व में विलीन हुए प्रभात झा
पंचतत्त्व में विलीन हुए प्रभात झा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 10:54 PM IST

प्रभात झा को दी गयी अंतिम विदाई (ETV BHARAT)

सीतामढ़ीः पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवंगत प्रभात झा का उनके पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के कोरियाही में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने इलाके के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. प्रभात झा के अंतिम संस्कार में बिहार और मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.

गांव के श्मशान में हुआ अंतिम संस्कारः प्रभात झा का अंतिम संस्कार उनके गांव के ही टेढ़ा गाछी स्थित श्मशान में किया गया. इस मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे. इसके अलावा आरएसएस के सह कार्यवाह सुरेश सोनी भी मौजूद रहे.प्रभात झा के ज्येष्ठ पुत्र तुसमुल झा ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शनिवार को हेलीकॉप्टर से लाया गया पार्थिव शरीरः प्रभात झा का निधन शुक्रवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में हो गया था. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल ले जाया गया था और फिर शनिवार को हेलीकॉप्टर से उनका पार्थिव शरीर भोपाल से उनके पैतृक गांव लाया गया. उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.

पत्रकारिता से सियासत के फलक तकः सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव के रहनेवाले प्रभात झा ने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं. बाद में उन्होंने बीजेपी के साथ अपना सियासी सफर शुरू किया और पार्टी में कई अहम पदों पर रहे. वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे. 2008 में उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी बनाए गये.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा में जन्मे, MP बनी कर्मस्थली, बिहार के सीतामढ़ी में होगी प्रभात झा की अंत्येष्टि, निधन पर रो पड़ा गांव - Prabhat Jha Passed away

प्रभात झा को दी गयी अंतिम विदाई (ETV BHARAT)

सीतामढ़ीः पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवंगत प्रभात झा का उनके पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के कोरियाही में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने इलाके के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. प्रभात झा के अंतिम संस्कार में बिहार और मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.

गांव के श्मशान में हुआ अंतिम संस्कारः प्रभात झा का अंतिम संस्कार उनके गांव के ही टेढ़ा गाछी स्थित श्मशान में किया गया. इस मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे. इसके अलावा आरएसएस के सह कार्यवाह सुरेश सोनी भी मौजूद रहे.प्रभात झा के ज्येष्ठ पुत्र तुसमुल झा ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शनिवार को हेलीकॉप्टर से लाया गया पार्थिव शरीरः प्रभात झा का निधन शुक्रवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में हो गया था. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल ले जाया गया था और फिर शनिवार को हेलीकॉप्टर से उनका पार्थिव शरीर भोपाल से उनके पैतृक गांव लाया गया. उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.

पत्रकारिता से सियासत के फलक तकः सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव के रहनेवाले प्रभात झा ने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं. बाद में उन्होंने बीजेपी के साथ अपना सियासी सफर शुरू किया और पार्टी में कई अहम पदों पर रहे. वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे. 2008 में उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी बनाए गये.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा में जन्मे, MP बनी कर्मस्थली, बिहार के सीतामढ़ी में होगी प्रभात झा की अंत्येष्टि, निधन पर रो पड़ा गांव - Prabhat Jha Passed away

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.