सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के दो अपराधी को मंगलवार की देर रात पड़ोसी देश नेपाल में वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. वहीं नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुप्त सूचना पर नेपाल पुलिस ने की कार्रवाई: नेपाल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय सीमा से नेपाल में घुसकर कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद नेपाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया. नेपाल पुलिस को आते देख दोनों भारतीय अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसके बाद नेपाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया.
नेपाल पुलिस ने दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तार: नेपाली पुलिस ने फायरिंग के बाद घेराबंदी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया बॉर्डर से सटे गौर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस भारतीय पुलिस से दोनों अपराधियों का अपराधिक ब्योरा लेने में जुटी है.
दोनों के पास से कई हथियार बरामद: गिरफ्तार अपराधियों के पास से नेपाल पुलिस ने दो पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और कई हथियार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह और पूर्वी चंपारण के गंगापिपरा निवासी अशोक राउत के पुत्र जितेंद्र राउत के रूप में की गई.
पढ़ें-बिहार में 1 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से खरीदकर दिल्ली में बेचता था