ETV Bharat / state

बिहार-यूपी का मोस्टवांटेड अपराधी जवाहर यादव गिरफ्तार, SIT की बड़ी कार्रवाई - Most wanted criminal arrested - MOST WANTED CRIMINAL ARRESTED

Bagaha Criminals Arrested: बगहा में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. बिहार यूपी का मोस्टवांटेड अपराधी जवाहर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बगहा पुलिस को भारत फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में उसकी तलाश थी. पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर

बगहा में अपराधी गिरफ्तार
बगहा में अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 5:14 PM IST

बगहा: बगहा पुलिस ने मोस्ट वांटेड जवाहर यादव को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बगहा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अपराधी को जेल भेज दिया है. बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में उसकी तलाश थी. उसके पास से एक डबल बैरल देसी कट्टा समेत कारतूस बरामद हुआ है. अपराधी पर बिहार और यूपी में 29 मामले दर्ज हैं.

बगहा में लूटकांड का अपराधी गिरफ्तार: बिहार यूपी का मोस्टवांटेड जवाहर यादव पर धनहा थाना में भी चार कांड दर्ज हैं. इसके अलावा 25 अन्य मामलें बगहा के अन्य थानों समेत यूपी में दर्ज हैं. पुलिस के लिए लंबे समय से यह अपराधी वांटेड की लिस्ट में था. बुधवार को एसआईटी की टीम ने उक्त अपराधी को उसके घर से दबोचा गया. पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अपराधी को बगहा उपकारा भेज दिया है.

"15 मार्च को भारत फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में बगहा के अपराधी जवाहर यादव का नाम आया था. जब उसका अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उस पर बिहार और यूपी के विभिन्न थानों में 29 केस दर्ज पाए गए. एसआईटी की टीम ने उक्त अपराधी को उसके घर से दबोचा गया. उसके घर से ही एक डबल बोर का कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस और कैश के साथ साथ दो मोबाइल जब्त हुआ." -कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ, बगहा

एसआईटी ने अपराधी को घर से दबोचा:बता दें की विगत 15 मार्च को धनहा-बांसी रोड पर भारत फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई थी. जिस मामले में धनहा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस को जांच पड़ताल के बाद सुराग मिला और उसी आधार पर आरोपी जवाहर यादव को गिरफ्तार किया गया.

बगहा: बगहा पुलिस ने मोस्ट वांटेड जवाहर यादव को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बगहा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अपराधी को जेल भेज दिया है. बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में उसकी तलाश थी. उसके पास से एक डबल बैरल देसी कट्टा समेत कारतूस बरामद हुआ है. अपराधी पर बिहार और यूपी में 29 मामले दर्ज हैं.

बगहा में लूटकांड का अपराधी गिरफ्तार: बिहार यूपी का मोस्टवांटेड जवाहर यादव पर धनहा थाना में भी चार कांड दर्ज हैं. इसके अलावा 25 अन्य मामलें बगहा के अन्य थानों समेत यूपी में दर्ज हैं. पुलिस के लिए लंबे समय से यह अपराधी वांटेड की लिस्ट में था. बुधवार को एसआईटी की टीम ने उक्त अपराधी को उसके घर से दबोचा गया. पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अपराधी को बगहा उपकारा भेज दिया है.

"15 मार्च को भारत फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में बगहा के अपराधी जवाहर यादव का नाम आया था. जब उसका अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उस पर बिहार और यूपी के विभिन्न थानों में 29 केस दर्ज पाए गए. एसआईटी की टीम ने उक्त अपराधी को उसके घर से दबोचा गया. उसके घर से ही एक डबल बोर का कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस और कैश के साथ साथ दो मोबाइल जब्त हुआ." -कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ, बगहा

एसआईटी ने अपराधी को घर से दबोचा:बता दें की विगत 15 मार्च को धनहा-बांसी रोड पर भारत फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई थी. जिस मामले में धनहा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस को जांच पड़ताल के बाद सुराग मिला और उसी आधार पर आरोपी जवाहर यादव को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें

बगहा में मोबाइल दुकान से 20 लाख की चोरी, वारदात को अंजाम देने से पहले CCTV को तोड़ा - Theft In Mobile Shop In bagaha

यूपी के मुर्गा कारोबारी को गोली मारकर लूट मामले में 4 गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद - Bagaha Criminals Arrested

बगहा में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली, पिकअप वैन के चालक और उपचालक घायल - Firing In Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.