आगरा: ताजनगरी आगरा में एक पति अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए साली को बदनाम कर रहा है. साली की होने वाली ससुराल में फोन कर जीजा बदनाम कर रहा है. उसे चरित्रहीन बताता है. जिसकी वजह से पहले भी उसकी शादी टूट चुकी है. पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने पति की हरकतों से परेशान है. महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें पुलिस को बताया है कि उसका पति से विवाद चल रहा है. जिसे लेकर मथुरा न्यायालय में तलाक का मुकदमा भी विचारधीन है.
दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन, विवाद के चलते कई साल महिला अपने मायके में रह रही है. इसके बाद भी पति उसे परेशान करता है. अनजान नंबरों से फोन कर उसे और उसकी छोटी बहन को चरित्रहीन बताता है. छोटी बहन की शादी के लिए एक जगह रिश्ता पक्का किया था.
वहां पति ने फोन कर छोटी बहन की बदनामी कर दी. उसके बारे में अर्नगल बातें कहकर रिश्ता तुड़वा दिया. अब फिर से एक जगह छोटी की बहन की शादी तय की थी. पति ने उसके होने वाले पति को फोन कर रिश्ता तुड़वाने की कोशिश की. फोन करके मुझे और छोटी बहन को चरित्रहीन बताया.
मामले में थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है. तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.